in

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का टेंट उखड़वाया, कुर्सियां हटवाई: नारनौल में थी सभा, आने से पहले हटवाया; राव नरेंद्र ने धूप में खड़े होकर दिया भाषण – Narnaul News Chandigarh News Updates

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का टेंट उखड़वाया, कुर्सियां हटवाई:  नारनौल में थी सभा, आने से पहले हटवाया; राव नरेंद्र ने धूप में खड़े होकर दिया भाषण – Narnaul News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नारनौल के रेस्ट हाउस से टेंट उखाड़ कर ले जाते लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी।

हरियाणा के नारनौल में नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का स्वागत के लिए रखे गए कार्यक्रम में बखेड़ा खड़ा हो गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने राव नरेंद्र के स्वागत स्थल पर पहुंचने से पहले ही टेंट उखड़वा दिया। कुर्सियां भी हटवा दी।

.

इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को सरकार के दबाव में की गई कार्रवाई बताया। इसके बाद राव नरेंद्र रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां बिना टेंट और कुर्सियों के ही सभा का आयोजन किया। उन्होंने धूप में खड़े होकर ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उधर, इस कार्रवाई पर प्रशासन के अफसरों का कहना था कि सभा की अनुमति नहीं ली गई थी, जिस वजह से टेंट और कुर्सियां हटाई गई। वहीं, राव नरेंद्र ने इस कार्रवाई पर कहा कि ऐसा करना छोटी मानसिकता है।

नारनौल के रेस्ट हाउस में प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का रेस्ट हाउस में रखा गया था कार्यक्रम : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद राव नरेंद्र सिंह गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचे। सबसे पहले उनके गृह क्षेत्र में पहुंचने पर महेंद्रगढ़ जिले के बजाड़ नाके के पास से स्वागत किया गया। इसके बाद विभिन्न गांवों में उनका स्वागत हुआ। यहां के बाद नारनौल पहुंचने पर उनका रेस्ट हाउस में कार्यक्रम रखा गया था।
  • रेस्ट हाउस में लगाया गया था टेंट और बिछाई गई थी कुर्सियां : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र के स्वागत के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में टेंट लगा दिया गया था। कुर्सियां भी बिछाई गई थी। कार्यकर्ता उनके स्वागत के बड़ी संख्या में मौजूद थे। हाथों में फूल मालाएं पहनकर वे राव नरेंद्र का पहुंचने का इंतजार कर रहे थे।
  • पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने टेंट और कुर्सियों को हटवा : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचने से पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाते हुए वहां लगा टेंट और कुर्सियां हटवा दी। कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी।
  • बिना कुर्सियों के हुई सभा, राव ने खड़े होकर किया संबोधित : प्रशासन की कार्रवाई के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर लोगों ने उनका बिना टेंट के धूप में स्वागत किया। बिना टेंट और कुर्सियों के ही सभा का आयोजन किया। राव नरेंद्र ने भी खड़े होकर ही वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
नारनौल के रेस्ट हाउस में पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह

नारनौल के रेस्ट हाउस में पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह

प्रशासन की कार्रवाई पर कार्यकर्ताओं ने जताया रोष कांग्रेस कार्यकर्ता लोकेश सैनी उर्फ गांधी और कैलाश सोनी पहलवान ने रोष जताते हुए कहा कि इस प्रकार टेंट हटाना सही नहीं है। अगर कांग्रेस का राज होता तो यह टेंट नहीं हटता। यह कार्रवाई अधिकारियों ने सरकार के दबाव में की है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस सभी का होता है। यहां पर सब लोग सभा कर सकते हैं। ऐसे में इस प्रकार टेंट हटाना सही नहीं है।

अटेली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए लोग

अटेली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए लोग

अब जानिए इस कार्रवाई पर किसने क्या कहा…

  • एक्सईएन बोले- नहीं ली थी इजाजत : इस बारे में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अश्वनी से ने बताया कि इस कार्यक्रम की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कोई इजाजत नहीं ली थी। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से केवल कमरों की परमिशन ली गई थी, टेंट लगाने की नहीं। इस कारण उन्होंने टेंट हटवा दिया।
  • मौखिक दी थी परमिशन : इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के करीबी बलविंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की परमिशन के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा था। अधिकारियों ने मौखिक परमिशन भी दे दी थी। इसके बाद भी टेंट हटा दिया गया।
  • ऐसा करना छोटी मानसिकता : वहीं, कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा करना छोटी मानसिकता है। यहां पर सभी पार्टियां कार्यक्रम करती हैं। यह सरकारी जगह है। उन्होंने भी यहां कई कार्यक्रम किए हैं। ऐसे में इस प्रकार करना छोटी मानसिकता को दर्शाता है।

[ad_2]
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का टेंट उखड़वाया, कुर्सियां हटवाई: नारनौल में थी सभा, आने से पहले हटवाया; राव नरेंद्र ने धूप में खड़े होकर दिया भाषण – Narnaul News

‘Play Dirty’ movie review: Rosa Salazar sizzles in a middling crime comedy Latest Entertainment News

‘Play Dirty’ movie review: Rosa Salazar sizzles in a middling crime comedy Latest Entertainment News

अगर जेब में अभी तक रखा है 2000 का नोट, तो चौंका देगी आरबीआई की रिपोर्ट Business News & Hub

अगर जेब में अभी तक रखा है 2000 का नोट, तो चौंका देगी आरबीआई की रिपोर्ट Business News & Hub