[ad_1]
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी की सड़कों पर वीरवार से वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखाई देंगी। मंगलवार को कुरुक्षेत्र डिपो में 10 इलेक्ट्रिक बसें पहुंच गई हैं, जिन्हें वीरवार को प्रशासन की ओर से हरी झंडी देकर रूट पर रवाना किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज के अधिकारी दिनभर तैयारी में जुटे रहे। इसके लिए बुधवार को केडीबी अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई।
इन बसों में से कुछ बसों को 48 कोस दर्शन के लिए भी लगाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मिलेगी। प्रशासन ने ये बसें पहले कुरुक्षेत्र से लाडवा, पिहोवा, शाहाबाद, ज्योतिसर आदि रूटों पर उतारे जाने की योजना बनाई है।
विभाग ने सरकार से 40 इलेक्ट्रिक बसें और मांगी हैं। 50 इलेक्ट्रिक बसों के डिपो में आने से रूटों पर परिवहन व्यवस्था बनेगी। बसों के अभाव में इन दिनों लोकल रूटों पर अधिकतर चक्कर मिस रहते हैं।
इलेक्ट्रिक बसें आने से डीजल की खपत में कमी आएगी। विभाग को औसतन किलोमीटर प्रति लीटर का झंझट भी नहीं रहेगा। अभी सामान्य बसों में औसत कम आने पर चालक व परिचालक से जुर्माना वसूला जाता है लेकिन इलेक्ट्रिक बसों में यह समस्या नहीं होगी।
इससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। नए बस अड्डे पर चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह का कहना है कि वीरवार से बसों को रूटों पर दौड़ाया जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: धर्मनगरी की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें


