in

वाह! अब BSNL यूजर्स Free में देख पाएंगे Live TV, शुरू हो गई नए ऐप की टेस्टिंग Today Tech News

वाह! अब BSNL यूजर्स Free में देख पाएंगे Live TV, शुरू हो गई नए ऐप की टेस्टिंग Today Tech News

[ad_1]

भारत सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगलम लिमिटेड (BSNL) के पास भले ही कम यूजर्स हों लेकिन इसकी सेवाओं में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। अब BSNL ने अपनी Live TV सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नए लाइव टीवी ऐप को मध्य प्रदेश में टेस्ट किया जा रहा है, जहां कंपनी का FTTH (फाइबर-टू-द-होम) कनेक्शन लेने वाले सब्सक्राइबर्स को लाइव टीवी चैनल्स देखने का मौका मिलेगा।

#

BSNL ने बताया है कि नए BSNL Live TV का फायदा अलग से दिया जाएगा और इसके लिए FTTH प्लान में से कोई फीस नहीं ली जाएगी और यह अनलिमिटेड सेवा बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के ऑफर की जाएगी। इस शुरुआत के साथ BSNL की कोशिश Airtel और Jio को एंटरटेनमेंट सेगमेंट में टक्कर देने की होगी। दोनों ही कंपनियों के फाइबर कनेक्शन लेने पर यूजर्स को एंटरटेनमेंट बंडल्स का फायदा दिया जा रहा है।

केवल मध्य प्रदेश के यूजर्स को मिला ऐक्सेस

लाइव टीवी चैनल्स दिखाने के लिए BSNL की ओर से नया ऐप मध्य प्रदेश में ऑफर किया जा रहा है। इस ऐप का नाम BSNL Live TV रखा गया है और इसे WeConnect की ओर से पब्लिश किया गया है। इस ऐप को हजारों बार डाउनलोड किया गया है और यूजर्स ने इसका इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है। यूजर्स यह ऐप Android TVs पर डाउनलोड कर सकते हैं।

महंगे रीचार्ज से परेशान, BSNL में कर सकते हैं पोर्ट; चेक करें नेटवर्क की स्थिति

ऐप के बारे में ऐसे मिलेगी ज्यादा जानकारी

ऐप का सपोर्ट Android TV 10 और इसके बाद वाले वर्जन्स को दिया गया है। हालांकि, देखना होगा कि यह ऐप Amazon Fire TV Stick और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाता है या नहीं। अगर नए ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो यूजर्स 9424700333 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। संभव है कि मध्य प्रदेश में टेस्टिंग के बाद इसे बाकी सर्कल्स में भी सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया जाए।

[ad_2]
वाह! अब BSNL यूजर्स Free में देख पाएंगे Live TV, शुरू हो गई नए ऐप की टेस्टिंग

हम तो कल शुरू कर दें…भारत-पाकिस्तान सीरीज पर ये क्या बोल गए FIH अध्यक्ष, जानिए आखिरी बार कब हुई थी? Today Sports News

हम तो कल शुरू कर दें…भारत-पाकिस्तान सीरीज पर ये क्या बोल गए FIH अध्यक्ष, जानिए आखिरी बार कब हुई थी? Today Sports News

सुभाष चंद्रा ने बढ़ाईं BJP की मु​श्किलें, हिसार में समर्थन से इनकार; पूर्व मंत्री का भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान Politics & News

सुभाष चंद्रा ने बढ़ाईं BJP की मु​श्किलें, हिसार में समर्थन से इनकार; पूर्व मंत्री का भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान Politics & News