in

Fatehabad News: नगर परिषद में तीन घंटे गुल रही बिजली, गृहकर ब्रांच में प्रभावित हुआ काम, अंधेरे में बैठे रहे अधिकारी-कर्मचारी Haryana Circle News

Fatehabad News: नगर परिषद में तीन घंटे गुल रही बिजली, गृहकर ब्रांच में प्रभावित हुआ काम, अंधेरे में बैठे रहे अधिकारी-कर्मचारी  Haryana Circle News

[ad_1]


बत्ती गुल।

फतेहाबाद। पावर हाउस में दिक्कत के कारण शहर के लालबत्ती चौक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद होने से दुकानदारों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित हुआ। सुबह 6 बजे बंद हुई बिजली सप्लाई दोपहर 12 बजे बहाल हो पाई। इस बीच नगर परिषद की कई ब्रांचों में कामकाज ठप रहा।

Trending Videos

दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को कार्यालय खुला तो लोगों की भीड़ भी ज्यादा रही और उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। आधार कार्ड बनवाने के लिए आए लोगों की संख्या भी आम दिनों की तुलना में ज्यादा रही। गर्मी और उमस के बीच आधार कार्ड अपडेट करवाने आए लोग बिजली बहाल होने का इंतजार करते रहे।

गृहकर शाखा में दोपहर 12 बजे तक काम प्रभावित रहा। यहां तक कई ब्रांच में अधिकारी और कर्मचारी गर्मी के बीच काम करते रहे। करीब 11 बजे जनरेटर चलाया गया तो कई ब्रांच में कनेक्शन न होने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। गृहकर शाखा के साथ-साथ आधार सेंटर पर भी कामकाज बंद रहा।

खराब पड़ा है सोलर-सिस्टम

नगर परिषद द्वारा लाखों रुपये की कीमत से लगा सोलर सिस्टम लंबे समय से खराब पड़ा है। मरम्मत और देखरेख न होने के चलते बैटरियां तक खराब हो चुकी हैं। सिस्टम की नगर परिषद के किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा सुध नहीं ली गई। जबकि यहां लगे सोलर सिस्टम की 20 साल तक की वारंटी है। अगर सोलर सिस्टम शुरू होता है तो बिजली सप्लाई जाने पर कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

मैं आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आई थी। लेकिन दो घंटे हो गए बिजली न होने के चलते काम बंद है। गर्मी और उमस के बीच इंतजार करना पड़ रहा है।

– बलविंद्र कौर, आजाद नगर

मैं गांव से आधार कार्ड बनवाने आया था। काम छोड़कर सुबह जल्दी आया था ताकि जल्द आधार कार्ड बनवा सके। लेकिन यहां पर पता चला कि बिजली नहीं है। नगर परिषद को व्यवस्था करनी चाहिए।

– विक्रम, अकांवाली

पावर हाउस में दिक्कत के कारण बिजली सप्लाई बंद रही थी। तकनीकी फाल्ट ठीक होने के बाद सप्लाई बहाल हो गई थी।

– रविंद्र कुमार, एसडीओ, बिजली निगम

[ad_2]

Sirsa News: लघु सचिवालय पशु छोड़ने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता, हाथापाई करने पर पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया Latest Haryana News

Sirsa News: लघु सचिवालय पशु छोड़ने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता, हाथापाई करने पर पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया Latest Haryana News

गुरुग्रंथ साहिब में सभी धर्मों की वाणी सम्मिलित : ढाडी अवतार सिंह Latest Haryana News

गुरुग्रंथ साहिब में सभी धर्मों की वाणी सम्मिलित : ढाडी अवतार सिंह Latest Haryana News