[ad_1]
3 से 9 अक्तूबर तक निपूण हरियाणा टीचर एप पर खुला रहेगा पोर्टल
गुरुग्राम।
शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 2 और 3 छात्रों के लिए जनगणना समूह अभ्यास दोबारा से खोलने का निर्णय लिया है। इनका मूल्यांकन 15 और 16 सितंबर को नहीं हो सका था। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रक्रिया 3 से 9 अक्तूबर तक निपुण हरियाणा टीचर एप पर उपलब्ध रहेगी।
निदेशालय के मुताबिक राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों में सितंबर माह से आयोजित इस अभ्यास के दौरान 2.61 लाख विद्यार्थियों में से लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थियों का ही आकलन हो सका था और 20 प्रतिशत विद्यार्थियों का मूल्यांकन विभिन्न कारणों से नहीं हो पाया था। इन सभी विद्यार्थियों की लिटरेसी और आकलन प्रक्रिया अब अनिवार्य रूप से पूरी की जाएगी। इस बार मूल्यांकन सीधा कक्षा अध्यापकों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर्स को यह निर्देश दिए गए है कि जिन विद्यालयों में यह प्रक्रिया अधूरी रह गई थी ,वहां इसे गंभीरता से पूरा कराया जाए। संवाद
[ad_2]
Gurugram News: कक्षा 2 व 3 के छात्रों के लिए दोबारा होगी जनगणना समूह अभ्यास प्रक्रिया

