[ad_1]
माजरा गांव स्थित टाइल फैक्टरी के मालिक के दोस्त ने आनंद नगर निवासी कुलविंद्र सिंह पर आपसी बहस के बीच मंगलवार रात 12 बजे हवाई फायर कर दिया। कुलविंद्र सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद ही डायल-112 को बुलाने के बाद दोबारा फैक्टरी में जाकर गोली का खोल बरामद करवाया। पीड़ित ने बताया कि दोस्त की शादी के बाहर एक ट्रक फंस गया था। उसे निकालते समय फोन ट्रक में ही रह गया था। वह ट्रक का पीछा करते हुए फैक्टरी में पहुंचे तो मालिक ने बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मालिक के दोस्त ने हवाई फायर कर दिया। महेश नगर थाना पुलिस ने कुलविंद्र सिंह की तहरीर पर उत्तराखंड निवासी अक्षय पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बीएनएस में 25 आर्म्स एक्ट आदि के तहत मामला दर्ज कर लिया। बुधवार आरोपी को काबू कर लिया। हालांकि थाने से ही आरोपी को जमानत मिल गई। महेश नगर थाना प्रभारी जितेंद्र का कहना है कि व्यक्ति ने जिस पिस्टल से फायर किया था वो लाइसेंसी थी। वो भी जब्त कर ली गई है।
[ad_2]
Source link

