in

AAP विधायक पठानमाजरा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज: पटियाला कोर्ट में होगी बहस, रेप केस में एक महीने से फरार हैं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

AAP विधायक पठानमाजरा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज:  पटियाला कोर्ट में होगी बहस, रेप केस में एक महीने से फरार हैं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा।

रेप केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा अग्रिम जमानत के लिए अदालत पहुंच गए हैं। उन्होंने पटियाला अदालत में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज सरकार और बचाव पक्ष के वकीलों में बहस होगी। केस की स

.

याचिका में उन्होंने दो मुख्य दलीलें रखी हैं। पहली, कि उन पर दर्ज केस राजनीतिक प्रेरित है। दूसरी, कि जिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज हुआ, वह काफी समय से लंबित थी। इस मामले में सरकार अपना जवाब दाखिल कर चुकी है और अब दोनों पक्षों की बहस होनी है। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो जारी कर सरकार सवाल उठाए थे।

2 पॉइंट्स में जानिए पूरा मामला

  • महिला को धोखा देने और ठगी के आरोप: पटियाला के सिविल लाइन थाने में 3 सितंबर को AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई। आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी और योजनाओं का लालच देकर लाखों रुपए वसूले और खुद को तलाकशुदा बताकर एक महिला को धोखा दिया। महिला ने कहा कि 2013 में फेसबुक पर पहचान के बाद 2021 में गुरुद्वारे में शादी हुई, लेकिन 2022 के चुनावी हलफनामे में पहली पत्नी का नाम सामने आने पर सच उजागर हुआ। महिला ने शारीरिक शोषण, धमकी और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप लगाए। शिकायत के 3 साल बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पठानमाजरा पर धारा 420, 506 और 376 के तहत केस दर्ज किया और विशेष रिपोर्ट अदालत को भेज दी।
  • करनाल में गिरफ्तारी की कोशिश, विधायक फरार: कार्रवाई तब शुरू हुई जब पठानमाजरा ने बाढ़ प्रबंधन को लेकर जल संसाधन विभाग के प्रिंसिपल सचिव कृष्ण कुमार पर आरोप लगाए और पार्टी दबाव के बावजूद बयान वापस लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी दिल्ली नेताओं के दबाव में रहने का आरोप लगाया। इसके बाद उनकी सुरक्षा हटा दी गई और 3 साल पुराने रेप केस में FIR दर्ज कर दी गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हरियाणा के करनाल के डाबरी गांव से उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश हुई, लेकिन समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर दिया। हंगामे में पठानमाजरा स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में फरार हो गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने एक समर्थक बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर 3 पिस्टल बरामद कीं और करनाल सदर थाने में मामला दर्ज किया।

करनाल में गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस, विधायक फरार हुए पठानमाजरा पर कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने बाढ़ प्रबंधन को लेकर जल स्रोत विभाग के प्रिंसिपल सचिव कृष्ण कुमार पर आरोप लगाए और पार्टी दबाव के बावजूद बयान वापस लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी दिल्ली नेताओं के दबाव में रहने का आरोप लगाया। इसके बाद उनकी सुरक्षा हटाई गई और फिर 3 साल पुराने रेप केस में FIR दर्ज कर दी गई।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हरियाणा में करनाल के डाबरी गांव से पठानमाजरा को दबोचने की कोशिश थी, लेकिन समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर दिया। हंगामे में पठानमाजरा स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में फरार हो गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने एक समर्थक बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर 3 पिस्टल बरामद कीं और करनाल सदर थाने में मामला दर्ज किया।

[ad_2]
AAP विधायक पठानमाजरा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज: पटियाला कोर्ट में होगी बहस, रेप केस में एक महीने से फरार हैं – Chandigarh News

महेंद्रगढ़: दौराई-टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस अटेली स्टेशन पर करेगी ठहराव  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: दौराई-टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस अटेली स्टेशन पर करेगी ठहराव haryanacircle.com

Gurugram News: रामप्रस्था सिटी में बिजली संकट, केबल फॉल्ट से परेशानी  Latest Haryana News

Gurugram News: रामप्रस्था सिटी में बिजली संकट, केबल फॉल्ट से परेशानी Latest Haryana News