in

महेंद्रगढ़: इनेलो के साथ गठबंधन की नहीं कोई संभावाना: अजय चौटाला haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: इनेलो के साथ गठबंधन की नहीं कोई संभावाना: अजय चौटाला  haryanacircle.com

[ad_1]


जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि अब इनेलो के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। जब तक पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला थे, उस समय तक संभावना थी, लेकिन अब नहीं है। जजपा के स्थापना दिवस से पहले पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है।

इससे पहले जजपा का जिला स्तरीय कार्यक्रम जींद और झज्जर में हो चुका है। जजपा गांव और शहरों में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अभी यूथ जोड़ों अभियान भी चलाया गया था। जब उनसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। वहीं, भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में लूट खसोट और रोज हत्याएं हो रही हैं। जनता असुरक्षित है। किसान आज बदहाल हैं, बाजरे की खरीद भी नहीं हो रही है। किसानों को खाद भी समय पर नहीं मिल रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पार्टी का काम महज झूठ बोलना तथा भ्रामक प्रचार करना है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया कि मेरी मां को गाली देने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी। राहुल गांधी के अलावा तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव ने तो गाली नहीं दी। जिसने गाली दी उसे पकड़ कर सजा दो, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने अधिकतर वादे पूरे किए। बिहार चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर हो रही है। इस मौके पर जजपा के जिला प्रधान राजकुमार यादव, जजपा नेता ओमप्रकाश इंजीनियर व विजय छिलरो सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[ad_2]
महेंद्रगढ़: इनेलो के साथ गठबंधन की नहीं कोई संभावाना: अजय चौटाला

Sirsa News: मंडी में डीएपी खाद को लेकर किसानों में मारामारी Latest Haryana News

Sirsa News: मंडी में डीएपी खाद को लेकर किसानों में मारामारी Latest Haryana News

पंजाबी सिंगर का गांव सदमे में:  अखंड पाठ हो रहा, लोग मोहाली में डटे; स्टेज पर पिता के निधन की सूचना पर भी गाते रहे जवंदा – Ludhiana News Chandigarh News Updates

पंजाबी सिंगर का गांव सदमे में: अखंड पाठ हो रहा, लोग मोहाली में डटे; स्टेज पर पिता के निधन की सूचना पर भी गाते रहे जवंदा – Ludhiana News Chandigarh News Updates