[ad_1]
{“_id”:”68dac8f3e90285ace703c874″,”slug”:”earrings-snatched-from-a-woman-sleeping-at-home-sirsa-news-c-128-1-svns1027-145156-2025-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: घर में सो रही महिला से बालियां झपटीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 29 Sep 2025 11:29 PM IST
बडागुढा। गांव छतरियां में रविवार रात को दो लोग घर में घुसकर एक महिला के कानों से सोने की बालियां झपट कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव छतरियां निवासी 60 वर्षीय सुलोचना देवी ने बताया कि रविवार रात को वह तथा उसकी बेटी पूनम दोनों घर में सो रही थी, रात्रि करीब डेढ़ बजे दो लोग सीढि़यों के रास्ते उसके घर में घुसे और उसके कानों से सोने की बालियां झपट ली, शोर मचाए जाने के उपरांत और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद बडागुढा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से घटना की जानकारी ली। महिला ने बताया कि वह एक युवक को पहचानती है जो गांव भंगू निवासी बंसीलाल है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
[ad_2]
Sirsa News: घर में सो रही महिला से बालियां झपटीं