in

अभिषेक शर्मा ने बहन को दिया शादी का तोहफा: मांगा था एशिया कप; आज लुधियाना में शगुन, 3 अक्टूबर को लेंगी फेरे – Amritsar News Today Sports News

अभिषेक शर्मा ने बहन को दिया शादी का तोहफा:  मांगा था एशिया कप; आज लुधियाना में शगुन, 3 अक्टूबर को लेंगी फेरे – Amritsar News Today Sports News

[ad_1]

पार्टी के दौरान अभिषेक शर्मा और उनकी बहन कोमल डांस करते हुए। – फाइल

भारत ने एशिया कप में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। 7 मैचों में कुल 314 रन बनाकर अभिषेक ने लगात

.

अभिषेक शर्मा से उनकी बहन कोमल ने शादी के तोहफे के तौर पर एशिया कप की मांग की थी, जिसे अभिषेक ने पूरा किया। दरअसल, अभिषेक की बहन की 3 अक्टूबर को शादी है। आज लुधियाना में शगुन है, जबकि 3 अक्टूबर को अमृतसर में ही शादी होने वाली है।

कोमल ने कहा- अभिषेक ने बहुत अच्छा खेला और पूरी टीम की मेहनत से भारत ने एशिया कप जीता। शुभमन और अर्शदीप हमारे लिए भाई जैसे हैं। तीनों ने भारत को जीत दिलाई, इस पर हमें गर्व है।

कोमल ने कहा कि कुछ दिनों में मेरी शादी है। अभिषेक ने मेरे से शादी के तोहफे के बारे में पूछा था, तो मैंने कहा था कि बस भारत की जीत चाहिए। कोमल ने कहा- अब वह तोहफा हमें मिल गया है।

एशिया कप जीतने पर अभिषेक के पिता को मिठाई खिलाते हुए पड़ोसी।

लुधियाना में ओबरॉय परिवार में हो रही शादी अभिषेक की बहन कोमल की शादी लुधियाना के बिजनेसमैन परिवार ओबरॉय में हो रही है। वह लोविश ओबरॉय से अमृतसर के फेस्टेनइरा रिजोर्ट में शादी करेंगी। जबकि शगुन की रस्म लुधियाना में ही होने वाली है। कोमल की शादी में क्रिकेट जगत के दिग्गज चेहरे भी पहुंच सकते हैं। कोमल ने बताया कि उन्होंने सभी प्लेयर्स को न्योता दिया है। अभी सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स में व्यस्त हैं, लेकिन सभी ने कहा है कि वे आएंगे।

घर में जश्न का माहौल, परिवार ने दी बधाई जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं अमृतसर में स्थित अभिषेक शर्मा का परिवार गर्व और खुशी से झूम रहा है। हालांकि अभिषेक फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में कुल 314 रन बनाए। उन्होंने 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। इस दौरान अभिषेक ने 3 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 75 रन रहा। वे पूरे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

रक्षाबंधन पर अभिषेक शर्मा को मिठाई खिलाती बहन कोमल।- फाइल

रक्षाबंधन पर अभिषेक शर्मा को मिठाई खिलाती बहन कोमल।- फाइल

अब पढ़िए पिता की 4 अहम बातें…

  • बधाई के लिए पूरी रात फोन आते रहे: अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने कहा- हमें बहुत खुशी है कि भारत को जीत मिली। यह मैच काफी दबाव भरा था और पूरा देश इसे देख रहा था। मैच जीतने के बाद हमें पूरी रात बधाई के फोन आते रहे। हम सभी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने अभिषेक को इतना प्यार और समर्थन दिया।
  • सालों पहले देखा सपना साकार हुआ: राजकुमार शर्मा ने बताया कि मैं बचपन से ही अभिषेक को प्रैक्टिस कराते आ रहा हूं। सालों पहले देखा गया सपना अब साकार हो चुका है। अभिषेक को बेस्ट टूर्नामेंट प्लेयर का अवॉर्ड मिलना और वर्ल्ड रैंकिंग में आना परिवार के लिए गर्व की बात है।
  • अमृतसर से वर्ल्ड लेवल तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि: पिता ने कहा कि हमारा परिवार अमृतसर का रहने वाला है, जिसे भारत का आखिरी स्टेशन कहा जाता है। वहां से निकलकर कोई बच्चा अगर वर्ल्ड लेवल तक पहुंचता है, तो यह बड़ी उपलब्धि है। यह गुरु की नगरी है और यहां से आशीर्वाद मिलता है।
  • अभिषेक, शुभमन और अर्शदीप पंजाब का नाम और ऊंचा करेंगे: राजकुमार शर्मा ने कहा कि अभिषेक, शुभमन और अर्शदीप आने वाले समय में पंजाब का नाम और ऊंचा करेंगे। तीनों भारत को कई मैच जिताएंगे।
अभिषेक शर्मा को एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

अभिषेक शर्मा को एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

अमृतसर में पले बड़े अभिषेक अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में हुआ। उनके पिता राजकुमार शर्मा और मां मंजू शर्मा हैं। उन्होंने पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की। बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले अभिषेक ने पंजाब की अंडर-14 टीम से बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलना शुरू किया। बहन कोमल बताती हैं कि अभिषेक का पूरा फोकस खेल पर होता था। लेकिन, पेपरों के दिनों में वे किताबें लेकर उनके पीछे भागता था।

घरेलू क्रिकेट की शुरुआत अभिषेक ने 2015-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की और पहले ही मैच में शतक लगाया। अगले सीजन में वह पंजाब की अंडर-19 टीम का हिस्सा बने और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया। 2017-18 रणजी ट्रॉफी से उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनाई।

कोविड लॉकडाउन के दौरान अभिषेक ने युवराज सिंह से गहन ट्रेनिंग ली, जिससे उनके खेल में जबरदस्त सुधार आया। 28 फरवरी 2021 को उन्होंने भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक (44 गेंदों में) जड़ा।

IPL 2024 में ओपनिंग बैटिंग से जीता सबका दिल 2023-24 में अभिषेक ने पंजाब को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 मैचों में 485 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 192.46 रहा। IPL 2024 में बैटिंग से सबको चौंका दिया। ट्रेविस हेड के साथ उन्होंने ओपनिंग की। उन्होंने 16 पारियों में 484 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 204.22 और औसत 32.27 रहा।

जुलाई 2024 में अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया। पहला मैच भले ही शून्य पर आउट हुए, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने तूफानी शतक ठोक सबको चौंका दिया। 2 फरवरी 2025 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 37 गेंदों पर दूसरा टी-20 शतक लगाया। यह किसी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे तेज टी-20 शतक है।

बड़ी बहन हैं फिजियोथेरेपिस्ट अभिषेक शर्मा की दो बड़ी बहनें हैं – कोमल और सानिया। वो घर में सबसे छोटे हैं। कोमल उनसे उम्र में पांच साल बड़ी हैं, जिन्हें अक्सर अभिषेक के मैचों के दौरान उन्हें चियर करते हुए देखा जाता है। इसी वजह से कोमल को कई फैन्स अभिषेक का ‘लकी चार्म’ भी कहते हैं। कोमल पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं।

[ad_2]
अभिषेक शर्मा ने बहन को दिया शादी का तोहफा: मांगा था एशिया कप; आज लुधियाना में शगुन, 3 अक्टूबर को लेंगी फेरे – Amritsar News

महेंद्रगढ़: इनेलो के साथ गठबंधन की नहीं कोई संभावाना: अजय चौटाला  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: इनेलो के साथ गठबंधन की नहीं कोई संभावाना: अजय चौटाला haryanacircle.com

Hisar News: अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती ने पीया जहर, ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार  Latest Haryana News

Hisar News: अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती ने पीया जहर, ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार Latest Haryana News