[ad_1]
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विपक्ष का नेता बनने पर कांग्रेसियों के चेहरे पर करीब एक साल बाद खुशी लौट आई। आंबेडकर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में ढोल की थाप पर कांग्रेसियों ने जमकर नत्य किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
रात करीब नौ बजे कांग्रेस कार्यालय में चार-पांच कार्यकर्ता हुक्का पर चर्चा कर रहे थे। तभी शहरी अध्यक्ष कुलदीप उर्फ केडी व ग्रामीण अध्यक्ष बनवान सिंह रंगा की गाड़ी कार्यालय के बाहर आकर रुकी। कार्यकर्ताओं को सूचना दी कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता बन गए हैं। थोड़ी देर बाद पार्टी नेता ताराचंद बागड़ी व देवेंद्र आ गए। लड्डू मंगवाकर एक-दूसरे को बधाई दी। जैसे-जैसे ढोल की थाप बढ़ती गई नेता व कार्यकर्ता नाचने लगे। पार्टी कार्यालय के अंदर व कार्यालय के बाहर चौक पर जश्न मनाया। शहरी अध्यक्ष कुलदीप उर्फ केडी बोले, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा 36 बिरादरी के नेता हैं।
[ad_2]
हुड्डा बने विपक्ष के नेता, रोहतक में जश्न, ढोल की थाप पर थिरके कांग्रेसी


