in

Sonipat News: साला परेशानी में है कहकर ठगों ने किसान से 7.60 लाख रुपये ठगे Latest Sonipat News

Sonipat News: साला परेशानी में है कहकर ठगों ने किसान से 7.60 लाख रुपये ठगे Latest Sonipat News

सोनीपत। साइबर अपराधियों ने गांव गंगाना के किसान से 7.60 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने किसान को उनके साले के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर झांसे में लिया। अमेरिका में परेशानी होने का बहाना बनाकर अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर बरोदा थाना की बुटाना पुलिस चौकी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव गंगाना निवासी विकास कुमार ने बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है कि 24 जुलाई को उनके मोबाइल पर फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनके साले आशीष मलिक की आईडी से संदेश आया। उसमें खुद को अमेरिका में परेशानी में बताकर मदद की गुहार लगाई।

ठग ने बैंक स्लिप तक भेजी जिसमें 10.30 लाख रुपये देने का दावा किया गया। इसके बाद आशीष बनकर बात कर रहे युवक ने उनसे कहा कि कागजात बनवाने के लिए कुछ राशि अलग-अलग खातों में भेजनी होगी। विकास कुमार ने विश्वास में आकर एचडीएफसी, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों के खातों में 7.60 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि आईडी हैक कर ठगी की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sonipat News: साला परेशानी में है कहकर ठगों ने किसान से 7.60 लाख रुपये ठगे

Sonipat News: वार्ड 14 में 2.25 करोड़ के विकास कार्य का किया शुभारंभ Latest Sonipat News

Sonipat News: वार्ड 14 में 2.25 करोड़ के विकास कार्य का किया शुभारंभ Latest Sonipat News

Sonipat News: किशोरी को अगवा करने का आरोपी युवक गिरफ्तार Latest Sonipat News

Sonipat News: किशोरी को अगवा करने का आरोपी युवक गिरफ्तार Latest Sonipat News