in

हिसार: रोहतक में इनेलो की नहीं भाजपा की थी स्पांसर रैली: कांग्रेस सांसद, जयप्रकाश Latest Haryana News

हिसार: रोहतक में इनेलो की नहीं भाजपा की थी स्पांसर रैली: कांग्रेस सांसद, जयप्रकाश  Latest Haryana News

[ad_1]


कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि रोहतक में इनेलो की नहीं भाजपा की स्पांसर रैली थी। गोपाल कांडा का बयान भी पिछले दिनों आया था कि हमने अभय सिंह चौटाला को जितवाया। इनकी मिलीभगत उस समय तो सबके सामने खुलकर आई थी जब भाजपा ने सिरसा में अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा था। अभय सिंह कहते हैं कि कांग्रेस की रांद काटने आया हूं। अगर विपक्ष की रैली थी तो भाजपा की सरकार पर हमलावर होना चाहिए ना कि कांग्रेस पर। इनेलो तो बीजेपी की ए टीम के तौर पर काम कर रही है। एसवाईएल को मिटाने -खुर्द बुर्द करने वालों को इनेलो हरियाणा की धरती पर मंच पर बुलाकर सम्मानित करती है।हांसी बुटाना लिंक नहर को रोकने का काम सुखबीर सिंह बादल ने कराया।

हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि 8 साल में लाखों करोड़ों रुपये जीएसटी वसूलने के बाद अब अब थोड़ी लूट कम करने पर भी उत्सव मनाया जा रहा है। जीएसटी को लेकर 8 साल पहले ही डॉ. मनमोहन सिंह ने दो स्लैब की बात कही थी। केंद्र सरकार 127 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी वसूल चुकी हैं। सरकार अगर लोगों को राहत देना चाहती है तो डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में शामिल कर दे तब उत्सव मनाए।

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह जब पीएम थे तब 160 डालर प्रति बैरल क्रूड के रेट थे। उस समय कांग्रेस डीजल 52 से 56 रुपये था। आज क्रूड ऑयल का रेट 50 -60 डालर के हिसाब से उपलब्ध है। लोगों को डीजल 85 से 90 रुपये दिया जा रहा है। लूट तो यहां पर हो रही है।

एक सवाल के जवाब में सांसद जयप्रकाश ने कहा कि प्रो. संपत सिंह को कांग्रेस ने सांसद, विधायक की कई बार टिकट दी। वह भाजपा में चले गए थे। उन्होंने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। हमेशा एक ही व्यक्ति को टिकट मिले यह अनिवार्य तो नहीं। अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर दोषारोपण गलत है।

[ad_2]
हिसार: रोहतक में इनेलो की नहीं भाजपा की थी स्पांसर रैली: कांग्रेस सांसद, जयप्रकाश

Ambala News: ज्ञानवर्धक क्विज स्पर्धा में मोहित की टीम प्रथम Latest Haryana News

Ambala News: ज्ञानवर्धक क्विज स्पर्धा में मोहित की टीम प्रथम Latest Haryana News

Ambala News: दूसरी बार सर्कल सेक्रेटरी बने अजय सैनी Latest Haryana News

Ambala News: दूसरी बार सर्कल सेक्रेटरी बने अजय सैनी Latest Haryana News