[ad_1]
{“_id”:”68d83dc14d5776bf4909388d”,”slug”:”one-arrested-for-carrying-heroin-from-hisar-to-dadri-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-140340-2025-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: हिसार से हेरोइन दादरी लेकर जा रहा एक काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 28 Sep 2025 06:42 AM IST
तोशाम। सीआईए द्वितीय ने हिसार से मादक पदार्थ चरखी लेकर जा रहे आरोपी दीपक को गाड़ी सहित काबू किया है। आरोपी दीपक गांव चरखी जिला चरखी दादरी का रहने वाला है। शुक्रवार को सीआईए द्वितीय के उप निरीक्षक अशोक कुमार गश्त पड़ताल ड्यूटी भिवानी-तोशाम रोड बाईपास तोशाम मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में हिसार से मादक पदार्थ लेकर तोशाम होते हुए गांव चरखी जिला चरखी दादरी जाएगा। जिसके पास हेरोइन है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके एक गाड़ी को रुकवाया। जांच करने पर पुलिस को गाड़ी से मादक पदार्थ हेराेइन बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने हेरोइन बरामद कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया है। पुलिस को आरोपी से 15.82 ग्राम हेरोइन को बरामद हुई है। आरोपी पर जिला चरखी दादरी में पहले से एनडीपीएस के तहत छह मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: हिसार से हेरोइन दादरी लेकर जा रहा एक काबू