{“_id”:”68d8c61d3dcd3e9ceb09ef48″,”slug”:”gurugram-accident-aditya-and-lavanya-from-agra-died-after-a-speeding-thar-car-crashed-2025-09-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम हादसा: रफ्तार का कहर…पांच की माैत, आगरा के आदित्य और लावण्या की भी गई जान; परिवार में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम में रफ्तार के कहर ने पांच जिंदगियों को लील लिया। मृतकों एक युवक और युवती आगरा के रहने वाले हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए।
हादसे में क्षतिग्रस्त थार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम-दिल्ली जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले आदित्य प्रताप घर के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजन गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। घर में सन्नाटा पसर गया।
जज कंपाउंड स्थित अपार्टमेंट निवासी आदित्य गुरुग्राम में दोस्तों के साथ रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि आदित्य के पिता यतेंद्र प्रताप सिंह गैंगस्टर कोर्ट में कार्यरत हैं। मां चित्रलेखा सरकारी अध्यापक हैं जबकि बहन सृष्टि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। परिजन गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं।
[ad_2]
गुरुग्राम हादसा: रफ्तार का कहर…पांच की माैत, आगरा के आदित्य और लावण्या की भी गई जान; परिवार में मचा कोहराम