[ad_1]
पुलिस ने डंडे और सुपरवाइजर की बाइक भी बरामद
करनाल। राइस मिल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों से मृतक की बाइक और वारदात में प्रयोग किए गए डंडे बरामद कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी राइस मिल में सुरक्षा कर्मी थे।
उन्होंने सुपरवाइजर पवन के साथ शराब पी थी। इस दौरान उनकी किसी बात पर उनकी कहासुनी हुई तो उन्होंने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर पवन की डंडों से हत्या कर दी थी और उसका शव राइस मिल के टैंक में पत्थर बांधकर फेंक दिया था। वह पवन की बाइक भी साथ लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा कोर्ट में पेश कर आदेशानुसार जेल भेज दिया है।
जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज है और वह चार महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे। सीआईए टू टीम के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि एएसआई देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में चार सितंबर को आरोपी रायफार्म गांव निवासी गुरप्रीत उर्फ मन्नी और साम्भली गांव निवासी सागर उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार किया था। पांच सितंबर को इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इस दौरान आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के नाम का खुलासा किया है, जो वारदात में शामिल थे। अब उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: सुपरवाइजर के हत्यारे चार महीने पहले ही आए थे जेल से

