[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। मांगें पूरी नहीं होने पर कुछ लोगों ने हिंदू धर्म छोड़ अन्य विशेष धर्म अपनाने की चेतावनी दी है। ऊंचा समाना दलित शोषित संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार शर्मा ने मानव सेवा संघ में बैठक कर यह बात कही।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि 40 साल से न्याय के लिए आंदोलनरत परिवारों ने 21 से पांच दिन तक गांव के बाहर जीटी रोड के किनारे पक्का पुल धाम के गेट पर धरना दिया और उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया था। इसके बावजूद आज तक अफसरों ने नहीं सुनी। उन्हें यदि न्याय नहीं मिला तो सभी परिवार मतदान का बहिष्कार करेंगे।
फरियादी राजकुमार, सूरज भान, कुलदीप ने बताया कि उनकी मांगों में वर्ष 1984 में तीन-तीन मरले के प्लाॅट का कब्जा दिलाना, वर्ष 2018 से उनके खोखे सहित उठाया गया सामान दिलाना, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों के बाद पॉन्ड अथॉरिटी के आदेश पर तालाब व जोहड़ से कब्जा हटवाना शामिल है। मौके पर महिलाओं में रोशनी, आशा, कोमल, कविता व जोगिंद्रो मौजूद रहीं।
[ad_2]
Karnal News: न्याय नहीं मिला तो धर्म बदलने की धमकी

