in

पंचकूला में 2 अक्टूबर को होगा जाट परिवार परिचय सम्मेलन: भक्त फूल सिंह जाट की स्मृति में गोष्ठी, आज बैठक में लिया फैसला – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में 2 अक्टूबर को होगा जाट परिवार परिचय सम्मेलन:  भक्त फूल सिंह जाट की स्मृति में गोष्ठी, आज बैठक में लिया फैसला – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला जाट भवन में बैठक करते हुए समाज के लोग।

पंचकूला सेक्टर 6 स्थित जाट भवन में जाट परिवार परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में विवाह के योग्य युवक-युवतियां तथा उनके अभिभावक भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जाट भवन में बैठक आयोजित की जाएगी।

.

कार्यक्रम के सहसंयोजक राकेश गिल ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश परिवार नौकरी एवं व्यवसाय के कारण शहरों में बस गए हैं। ऐसे में योग्य वर-वधु की तलाश परिवारों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जाट सभा हर वर्ष इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों का आयोजन करती रही है, ताकि परिवारों को विवाह योग्य युवक -युवती चुनने में सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल वर-वधु चयन का मंच प्रदान करेगा, बल्कि समाज में आपसी परिचय और जुड़ाव को भी सुदृढ़ करेगा।

विचार गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम काे लेकर राकेश् गिल ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक हवन-यज्ञ होगा। इसके बाद 10 बजे से 12 बजे तक महान समाज सुधारक भक्त फूल सिंह जाट की स्मृति में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस गोष्ठी का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा देना होगा।

महिला शिक्षा में योगदान

राकेश गिल ने कहा कि भक्त फूल सिंह जी एक महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने विशेषकर स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। सामाजिक उत्थान और शिक्षा के प्रसार के लिए उन्हें ‘देहाती गांधी’ के नाम से भी जाना जाता है। उनका दृढ़ विश्वास था कि यदि सुशिक्षित और उच्च संस्कारों वाली माताएं समाज को मिलेंगी, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और समृद्ध जीवन का निर्माण संभव हो सकेगा।

[ad_2]
पंचकूला में 2 अक्टूबर को होगा जाट परिवार परिचय सम्मेलन: भक्त फूल सिंह जाट की स्मृति में गोष्ठी, आज बैठक में लिया फैसला – Panchkula News

U.S. Democratic Leader Hakeem Jeffries says Trump is marching the country into a Government shutdown Today World News

U.S. Democratic Leader Hakeem Jeffries says Trump is marching the country into a Government shutdown Today World News

HDFC Bank barred from onboarding new clients in Dubai branch by local regulator Business News & Hub

HDFC Bank barred from onboarding new clients in Dubai branch by local regulator Business News & Hub