बहुत ज्यादा दोगला…, आप किसी के नहीं हैं’, जेठ आवेज के सपोर्ट में आईं गौहर खान, बिग बॉस में लगाई अमाल की क्लास Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने आवेज दरबार की भाभी गौहर खान को इनवाइट किया है. गौहर अपने जेठ आवेज को वेकअप कॉल देने के साथ अमाल मलिक को जमकर फटकार लगाती हैं. वो अमाल को दोगला कहते हुए बहुत कुछ बुरा भला सुनाती हैं.

बहुत ज्यादा दोगला..., आप किसी के नहीं हैं', जेठ आवेज के सपोर्ट में आईं गौहरगौहर खान ने अमाल मलिक को फटकार लगाई.

नई दिल्ली.  बिग बॉस 19 के इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दमदार होने वाला है. इस बार सलमान खान तो सभी घरवालों की क्लास लगाएंगे ही इसके साथ ही आवेज दरबार की भाभी गौहर खान भी शो पर शिरकत करेंगी. गौहर खान हस हफ्ते वीकेंड का वार में स्पेशल गेस्ट होंगी. इस पूरे हफ्ते घर में आवेज दरबार और अमाल मलिक के बीच अनबन चल रही थी. अमाल मलिक और बसीर ने आवेज के किरदार पर कई सवाल खड़े किए. इन सबके बीच एक चीज जो सबको खटकती रहती है वो ये है कि आवेज अपने लिए एक बार भी स्टैंड नहीं लेते हैं. बसीर और अमाल के आरोपों पर भी आवेज चुप रहते हैं और कोई पलटवार नहीं करते हैं.

शो के प्रोमो में सलमान खान भी आवेज से कहते दिखते हैं कि उन्होंने पूरे हफ्ते अपने लिए स्टैंड नहीं लिया. सलमान ने कंटेस्टेंट को फटकार लगाई. सलमान ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि वो पूरे हफ्ते शो में चुप रहे और ऐसे ही वो भी वीकेंड के वार में चुप रहेंगे उनसे कुछ नहीं कहेंगे औऱ इस बार उनसे कहने के लिए कोई और आया है. बिग बॉस 19′ के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.

गौहर खान ने अमाल मलिक की लगाई क्लास

इसके बाद पूर्व ‘बिग बॉस’ विनर गौहर खान स्टेज पर आती हैं और कहती हैं कि अगर आवेज अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा. गौहर खान ने अपने जेठ आवेज को फटकारते हुए कहा, ‘आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए. अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का.’

[ad_2]
बहुत ज्यादा दोगला…, आप किसी के नहीं हैं’, जेठ आवेज के सपोर्ट में आईं गौहर खान, बिग बॉस में लगाई अमाल की क्लास

Leave a Comment