in

मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनेंगे: अडाणी 2028 तक दूसरे नंबर पर होंगे, अंबानी-बेजोस काफी पीछे रहेंगे; इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी का अनुमान Business News & Hub

मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनेंगे:  अडाणी 2028 तक दूसरे नंबर पर होंगे, अंबानी-बेजोस काफी पीछे रहेंगे; इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी का अनुमान Business News & Hub


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी इसके एक साल बाद यानी 2028 तक यह मुकाम हासिल कर लेंगे। इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी ने अपनी ‘2024: ट्रिलियन डॉलर क्‍लब’ की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग, रिलायंस ग्रुप के CEO मुकेश अंबानी और अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस काफी पीछे रह जाएंगे। वर्तमान में दुनिया में किसी भी व्यक्ति की नेटवर्थ ट्रिलियन डॉलर (खरबपति) तक नहीं पहुंची है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट, एपल, एनवीडिया, अल्‍फाबेट, अमेजन और मेटा जैसी कंपनियां ‘ट्रिलियन डॉलर क्‍लब’ में शामिल हैं।

इलॉन मस्‍क की नेटवर्थ अभी 237 बिलियन डॉलर है।

इलॉन मस्‍क की नेटवर्थ अभी 237 बिलियन डॉलर है।

दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर होंगे इलॉन मस्क रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्‍क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर होंगे। वे टेस्‍ला, स्‍पेसएक्‍स और के साथ-साथ माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म X के मालिक हैं। साल 2027 तक उनकी नेटवर्थ 1 ट्रिलियन डॉलर यानी एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है। दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति इलॉन मस्‍क की नेटवर्थ अभी 237 बिलियन डॉलर है।

गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे ट्रिलियनेयर बनेंगे देश के दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडाणी ‘ट्रिलियन डॉलर क्‍लब’ में शामिल होने वाले दुनिया के दूसरे व्‍यक्ति होंगे। वे भारत के पहले ट्रिलियनेयर होंगे। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने में शामिल अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति साल 2028 तक 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 84 लाख करोड़ रुपए के बराबर होगी।

मार्क जुकरबर्ग 2030 तक बनेंगे ट्रिलेनियर रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक ‘ट्रिलियन डॉलर क्‍लब’ में कई और बिजनेसमैन शामिल होंगे। साल 2028 तक AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA के CEO जेंसन हुआंग और इंडोनेशिया के सबसे बड़े रईस प्राजोगो पेंगेस्तू भी इस क्लब में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, फ्रांस के कारोबारी रईस बर्नार्ड अरनॉल्ट साल 2030 तक ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग भी 2030 तक ट्रिलियनेयर क्लब का हिस्सा बन सकते हैं।

गौतम अदाणी के बाद अंबानी ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्‍ट में शामिल होंगे। हालांकि उन्‍हें इस क्‍लब में शामिल होने में 9 साल लगेंगे। वे साल 2033 में ट्रिलियनेयर बनेंगे।

123% की रफ्तार से बढ़ रही अडाणी की संपत्ति फिलहाल 99.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स में 13वें नंबर पर हैं। बाजार में गिरावट से कुछ ही दिन पहले उनका नाम एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्‍ट में टॉप पर आया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी की नेटवर्थ सालाना औसतन 123% की रफ्तार से बढ़ रही है। वहीं, एलन मस्‍क की संपत्ति 109.8% की रफ्तार से बढ़ रही है, जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 28% की रफ्तार से बढ़ रही है।

खबरें और भी हैं…


मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनेंगे: अडाणी 2028 तक दूसरे नंबर पर होंगे, अंबानी-बेजोस काफी पीछे रहेंगे; इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी का अनुमान

Bangladesh to seek extradition of Sheikh Hasina from India Today World News

Bangladesh to seek extradition of Sheikh Hasina from India Today World News

Playing 11 से बाहर रहेंगे सरफराज खान? राहुल को मिल सकता है इस बात का फायदा; रिपोर्ट में मिले संकेत – India TV Hindi Today Sports News

Playing 11 से बाहर रहेंगे सरफराज खान? राहुल को मिल सकता है इस बात का फायदा; रिपोर्ट में मिले संकेत – India TV Hindi Today Sports News