[ad_1]
कुरुक्षेत्र जिले के सतौड़ा गांव के निवासी एनआरआई युवक हरपाल सिंह उर्फ हैरी (35) की फ्रांस में चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरपाल का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में उनके साथ एक अन्य भारतीय युवक भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि घायल का फ्रांस के एक अस्पताल में उपचार जारी है।
हरपाल अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए। पत्नी और बच्चे गांव में ही माता-पिता के साथ रहते हैं, जहां वे खेती-बाड़ी करते हैं। वीडियो देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरपाल के पिता बलबीर सिंह किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं इस घटना का पता चलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, जिनकों बलबीर सिंह हाथ जोड़कर बस यही कह रहे हैं कि हमें नहीं पता यह क्या हो गया। ग्रामीणों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
15 साल पहले गया था फ्रांस
गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ने बताया कि हरपाल 15 साल पहले काम की तलाश में फ्रांस गए थे। उनके पास पुर्तगाल की नागरिकता भी थी और वह फ्रांस के एक होटल में नौकरी करते थे। इकलौता बेटा हरपाल परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वहां मेहनत कर कमाई घर भेजता था। पिछले साल ही वह गांव में परिजनों से मिलकर गया था। उन्होंने कहा कि हरपाल परिवार का भविष्य संवारने फ्रांस गया था, लेकिन ऐसी अंतिम यात्रा की कल्पना भी नहीं की।
अब शव अपने वतन लाने के प्रयास
परिजन हरपाल के शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं। फ्रांस पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम व जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। जांच में करीब एक माह लग सकता है। इसके बाद ही शव को भारत लाया जा सकता है। परिजनों की मांग है कि केंद्र व राज्य सरकार शव को शीघ्र लाने में सहायता करें, ताकि हरपाल को अपनी मिट्टी मिल सके। गांववासी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हरपाल की हत्या का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
20 सितंबर को फ्रांस से हरपाल के दोस्त ने 27 सेकेंड का एक दिल दहला देने वाला वीडियो परिजनों को भेजा, जिसमें हरपाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरपाल की किसी ने धारदार हथियार घोंप कर हत्या की है। वीडियो किसी घर का है। वीडियो में उसके पेट और सीने में गहरे घावों से खून रिस रहा है। आसपास खड़े लोग हिंदी में बात कर रहे हैं, जबकि पीछे से पंजाबी में महिलाओं के रोने-चिल्लाने की कुछ आवाजें सुनाई दे रही हैं। एक व्यक्ति हरपाल की गर्दन उठाकर पानी देने की कोशिश करता है, लेकिन पीछे से कोई पानी न देने की सलाह देता है। एक युवक हरपाल के पैरों की ओर सिर झुकाए सुबकता दिख रहा है।
पहले भी जिले के युवक की फ्रांस में हो चुकी मौत
इससे पूर्व भी पिहोवा के एक युवक की फ्रांस में मौत हो गई थी, जिसे भारत आने में लगभग दो महीने लग गए थे। शव को भारत वापस पहुंचाने में भारतीय मूल के सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल भट्टी ने काफी मदद की थी। फ्रांस में अगर किसी विदेशी नागरिक की मौत हो जाती है तो उन्हें स्वदेश पहुंचाकर वतन की मिट्टी नसीब करवाने में मदद करते हैं। पहले भी वह एक युवक का शव पिहोवा भिजवा चुके हैं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र के युवक की फ्रांस में हत्या: शव लाने में लग सकता है महीने भर से ज्यादा का समय, परिजनों का बुरा हाल

