[ad_1]
जिला स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान नाटक का आयोजन किया गया। वीरवार को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी व साइंस ड्रामा का आयोजन बड़े उत्साह व जोश के साथ किया गया । कार्यक्रम में जिला के 21 विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्येक खंड़ से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली 21 टीमों ने भाग लिया तथा साइंस ड्रामा में प्रत्येक ब्लॉक से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सात टीमों ने भाग लिया। संपूर्ण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला दहिया के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन रोहित ने किया उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान ड्रामा जैसी प्रतियोगिताओं में गतिविधियों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण होता है। पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल की भूमिका राजीव गांधी महिला महाविद्यालय भिवानी से असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति ,दीपिका व शर्मिला ने निभाई।
[ad_2]
भिवानी: जिला स्तरीय पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


