in

दवा दुकान नहीं… त्वचा रोग से गठिया तक, जानिए इस साधारण पौधे के अनोखे फायदे Haryana News & Updates

दवा दुकान नहीं… त्वचा रोग से गठिया तक, जानिए इस साधारण पौधे के अनोखे फायदे Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

आयुर्वेद में मदार (आक/Calotropis) को एक प्राचीन और शक्तिशाली औषधि के रूप में माना गया है. इसकी पत्तियां, फूल और दूधिया रस कई रोगों में लाभकारी माने जाते हैं, खासकर त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, बवासीर और पथरी जैसी समस्याओं में. हालांकि, इसकी ताकत के कारण मदार का उपयोग केवल योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक की देखरेख में ही सुरक्षित रहता है. आइए जानते है इसके बारे में…

आयुर्वेद में मदार को आक या कैलोट्रॉपिस कहा जाता है. इसकी पत्तियों, फूलों और दूधिया रस में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों में राहत प्रदान कर सकते हैं. यदि इसका सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह एक बेहद असरदार औषधि साबित होती है.

Local18

Local18 से बातचीत में सर्वोदय अस्पताल, सेक्टर 8, फरीदाबाद के वरिष्ठ आयुर्वेद कंसल्टेंट डॉ. चेतन शर्मा ने बताया कि मदार का उपयोग हजारों सालों से आयुर्वेद में होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह कई प्रकार के रोगों में प्राकृतिक उपचार प्रदान करने में मदद करता है.

Local18

मदार की पत्तियों और फूलों का लेप खुजली, फोड़े, एक्जिमा और अन्य त्वचा संबंधी परेशानियों में राहत देता है. इसमें संक्रमण को रोकने और सूजन कम करने वाले गुण मौजूद होते हैं, इसलिए इसे त्वचा रोगों के प्राकृतिक इलाज में खास माना जाता है.

Local18

आयुर्वेदिक पद्धति में मदार के पत्तों का लेप या रस लगाने से जोड़ों के दर्द, गठिया और रुमैटिज्म जैसी तकलीफों में राहत मिलती है. इसकी ठंडी और सूजन कम करने वाली प्रकृति दर्द को कम करने में विशेष रूप से मददगार मानी जाती है.

Local18

आयुर्वेद में मदार की पत्तियों का पेस्ट बवासीर के दर्द और सूजन को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है. प्रभावित स्थान पर लगाने से आराम मिलता है, लेकिन विशेषज्ञ की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है.

Local18

मदार का दूधिया रस आयुर्वेद में कई बार विशेष उपचारों में, जैसे पथरी और गहरे रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह आंतरिक समस्याओं में लाभकारी माना जाता है, लेकिन केवल अनुभवी चिकित्सक की देखरेख में ही इसका सुरक्षित उपयोग संभव है.

Local18

मदार अत्यंत शक्तिशाली औषधि है. विशेषज्ञों के अनुसार, सही मात्रा और विधि से उपयोग करने पर यह त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, बवासीर और पथरी जैसी समस्याओं में प्राकृतिक राहत प्रदान कर सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दवा दुकान नहीं… त्वचा रोग से गठिया तक, जानिए इस साधारण पौधे के अनोखे फायदे

[ad_2]

मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को बताया ‘बोझ’, अब BJP नेता ने दिया ये रिएक्शन Politics & News

मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को बताया ‘बोझ’, अब BJP नेता ने दिया ये रिएक्शन Politics & News

प्रेग्नेंसी में भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये दवाएं, पैरासिटामोल विवाद के बीच जानें जरूरी बात Health Updates

प्रेग्नेंसी में भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये दवाएं, पैरासिटामोल विवाद के बीच जानें जरूरी बात Health Updates