[ad_1]
फतेहाबाद का नया बस स्टैंड।
फतेहाबाद। जिले के लाभार्थियों हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड के लिए जहां बार-बार चक्कर काटने पर रहे है। जिससे उनका समय भी बर्बाद हो रहा है। लाभार्थियों के पास हैप्पी कार्ड बस स्टैंड परिसर में पहुंचने का मैसेज आ रहा है। लेकिन जब लाभार्थी अपना हैप्पी कार्ड लेने के लिए जाता है तो कर्मचारी कहते है कि अभी कार्ड बनकर नहीं आया है।
लाभार्थियों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा कि किसकी बात पर विश्वास करें। कई बार बस स्टैंड के चक्कर लगा चुके हैं। कर्मचारी कहते है कि चुनावों के बाद आपका हैप्पी कार्ड आ जाएगा। वहीं रोडवेज कर्मियों द्वारा आए हुए हैप्पी कार्ड बांटने का काम छुट्टी वाले दिन भी किया जा रहा है। रोडवेज कर्मियों द्वारा जिले में दो जगहों पर हैप्पी कार्ड बांटे जा रहे हैं। फतेहाबाद के बस स्टैंड परिसर में जहां करीब 12 हजार कार्ड अभी बांटने के लिए पड़े हैं।
मैंने हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद पिछले सप्ताह मेरे पास मैसेज प्राप्त हुआ कि आपका हैप्पी कार्ड आ चूका है। जिसके बाद में फतेहाबाद के नए बस स्टैंड में हैप्पी कार्ड लेने गया था। वहां पहुंचने पर मुझे कर्मचारियों ने बताया कि हमारे पास अभी कार्ड नहीं है। ऐसे में अभी फिर से कार्ड लेने के लिए वहां जाना पड़ेगा। – सोहित, निवासी अशोकनगर।
इसके बाद मेरे पास शुक्रवार को हैप्पी कार्ड प्राप्त करने का मैसेज आया था, मगर जब लेने बस स्टैंड में गया तो वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने मुझे बताया कि कार्ड अभी बनकर नहीं आया है, कुछ दिनों के बाद आना। मुझे इसी सप्ताह में हरिद्वार जाना था। अगर बन गया होता तो कार्ड का उपयोग हो जाता। – अशोक, निवासी गांव खैराती खेड़ा।
[ad_2]