in

Mahendragarh-Narnaul News: ढाई घंटे झमाझम बरसे बदरा haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ढाई घंटे झमाझम बरसे बदरा  haryanacircle.com

[ad_1]

#

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sun, 08 Sep 2024 11:56 PM IST


Trending Videos



नारनौल। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मानसून मेहरबान बना हुआ है। इससे संपूर्ण इलाके में लगातार हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। रविवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और करीब साढ़े 8 बजे तेज बारिश हुई। करीब 10 बजे तक तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे मौसम सुहावना और खुशगवार बना हुआ है। साथ ही कुछ स्थानों पर जलभराव होने के कारण आमजन को आवाजाही में कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि तीन मौसमी प्रणालियों के असर से हरियाणा एनसीआर में लगातार मानसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के मध्य हिस्सों और हरियाणा एनसीआर पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन के साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है और मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में राजस्थान के मध्य पर बनी हुई है। इससे मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है।

इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर में तीन चार दिनों तक कमजोर बना रहेगा, हालांकि इस दौरान संपूर्ण इलाके में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा और बीच-बीच में आंशिक बादल वाही और एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की गतिविधियां जरूर देखने को मिलेगी। उसके बाद 12 सितंबर से संपूर्ण हरियाणा एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही भारी बरसात होने की संभावना भी बनी हुई है। नारनौल में अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही एक जुलाई से 8 सितंबर तक जिले में 532.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान जिले में सामान्य बरसात 363.6 एमएम होती है, जो सामान्य बारिश से 46 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: ढाई घंटे झमाझम बरसे बदरा

#
RD के जरिए छोटे निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड:  पोस्ट ऑफिस इस पर दे रहा 6.7% सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

RD के जरिए छोटे निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड: पोस्ट ऑफिस इस पर दे रहा 6.7% सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

Mahendragarh-Narnaul News: पीजी कक्षाओं में रिक्त सीट पर दाखिले के लिए खोला पोर्टल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पीजी कक्षाओं में रिक्त सीट पर दाखिले के लिए खोला पोर्टल haryanacircle.com