[ad_1]
मेयर सैलजा संदीप सचदेवा ने जीएसटी सुधारो के अंतर्गत जीएसटी बचत उत्सव को लेकर व्यापारी वर्ग से मुलाकात की। वह सर्वप्रथम कालका चौक स्थित पूजा होलसेल परिसर पहुंची और उसके उपरांत पुरानी अनाज मंडी में पहुंचकर व्यापारी वर्ग से भेंट की। उन्होंने व्यापारी वर्ग को केंद्रीय सरकार की ओर से लाए गए जीएसटी सुधारों को लेकर बधाई दी और विभिन्न वस्तुओं पर सरकार की ओर से घटाए गए जीएसटी प्रतिशत के बारे में बताया। मेयर सचदेवा ने बताया कि मोदी सरकार के नए जीएसटी रिफार्म लागू होने के बाद देशभर में आम जनता को वास्तविक राहत महसूस हो रही है। दशकों से देश की जनता विभिन्न प्रकार के टैक्सों के जाल में उलझी हुई थी, जिससे कारोबारियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। मोदी सरकार ने इस पेचीदगी को खत्म कर देश को एक सरल कर व्यवस्था दी और अब नए सुधारों ने इसे और पारदर्शी और जनहितकारी बना दिया है।
जीएसटी पर बात करते हुए नगर निगम के मनोनीत सदस्य अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने कहा कि किसान भी इस बदलाव का असर महसूस कर रहे हैं। कृषि उपकरण, खाद-बीज और परिवहन सेवाओं की लागत घटने से उत्पादन लागत कम हुई और किसानों के हाथ में अधिक लाभ पहुंच रहा है। इस अवसर पर कालका चौक पर मेयर ने विनोद अग्रवाल, राजकुमार, ऋषभ गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, हितेश बजाज, संजय कपूर और पुरानी अनाज मंडी में जीएसटी पर रखे गए कार्यक्रम में मनोज गोयल, सुशील अग्रवाल, सुदेश जैन मिठा, वीरेंद्र गर्ग, राजिंद्र, विनोद गर्ग, अजय, सुशील गोयल, राजकुमार, मनीष, रितेश सहित अन्य व्यापारियों से बातचीत की।
[ad_2]
Source link
