{“_id”:”68d41cc51d0d6aa43003be1a”,”slug”:”15-year-old-student-dies-by-suicide-after-jumping-from-19th-floor-in-gurugram-2025-09-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Suicide: 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कम नंबर बर्दाश्त नहीं कर सका आशमान, 19वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
Student Suicide: गुरुग्राम में एक 15 वर्षीय कक्षा 10वीं के छात्र ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा में कम अंक आने से तनाव में था। घटना के समय परिवार अपने कमरों में था।
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-37डी स्थित रामप्रस्थ सिटी सोसायटी में 15 साल के कक्षा 10 के छात्र ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान आशमान कुमार के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में पढ़ता था। आशमान ने हाल ही में अर्धवार्षिक परीक्षा दी थी और कम अंक आने से वह तनाव में था।
[ad_2]
Suicide: 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कम नंबर बर्दाश्त नहीं कर सका आशमान, 19वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान