मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
16 अप्रैल को फोनपे ने खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदल लिया था।
वॉलमार्ट की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अपने IPO के लिए ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास फाइल किया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने 24 सितंबर को कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से दी है।
कंपनी ने ये डॉक्यूमेंट्स कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किया है, यानी इससे जुड़ी डिटेल्स फिलहाल आम लोगों को नहीं मिलेंगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 15 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.33 लाख करोड़) के वैल्यूएशन पर 1.5 बिलियन डॉलर (करीब ₹13,308 करोड़) रुपए जुटाने का प्लान कर रही है।
कंपनी ने बताया कि उसने मार्केट रेगुलेटर SEBI, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास अपने इक्विटी शेयरों की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (PDRHP) फाइल किया है।

अप्रैल में फोनपे ने खुद को पब्लिक कंपनी में बदल लिया था
16 अप्रैल को फोनपे ने खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदल लिया था। ये प्रोसेस भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। फोनपे ने फरवरी में IPO की प्लानिंग शुरू की थी।
IPO के लिए सिंगापुर से भारत में शिफ्ट किया मुख्यालय
इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में अपना मुख्यालय शिफ्ट किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने नॉन-पेमेंट बिजनेस को अलग सब्सिडियरी कंपनियों बांट दिया था।

फोनपे ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में अपना मुख्यालय शिफ्ट किया था।
बोट भी 2000 करोड़ का IPO ला सकती है
अगस्त में SEBI ने स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी बोट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO को मंजूरी दी थी। बोट की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड ने अप्रैल 2025 में IPO के लिए गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। बोट के अलावा 13 अन्य कंपनियों को भी इसके लिए मंजूरी मिली थी।
बोट के IPO का टोटल साइज 2,000 करोड़ रुपए हो सकता है। कंपनी की वैल्यूएशन 13,000 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। इस बार के IPO में नई शेयर इश्यू और ऑफर फॉर सेल का ब्योरा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। IPO की लॉन्च डेट, प्राइस बैंड जैसी डिटेल्स बाद में सामने आएगी। पूरी खबर पढ़ें…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/phonepay-ipo-drhp-filing-and-ipo-date-136001272.html

