{“_id”:”68d3927c9f871d15d2084b38″,”slug”:”gurugram-student-jumps-from-20th-floor-after-being-scolded-by-father-for-low-exam-marks-2025-09-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम : परीक्षा में कम नंबर आने पर पापा ने डांटा, गुस्से में 20वीं मंजिल से कूदा छात्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आई है। छात्र ने 20वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। परीक्षा में कम नंबर आए थे। इस बात पर पिता ने उसे डांट दिया था।
Suicide (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : freepik
विस्तार
गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आई है। 10 साल के किशोर ने 20वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। वजह थी कि उसके परीक्षा में कम नंबर आए थे। इस बात पर पिता ने उसे डांट दिया। इसे बात वो नाराज हो गया। बालकनी में गया। वहां थोड़ी देर तक इधर-उधर देखता रहा। इसके बाद कूद लगा दी।
गिरते वक्त वो चीखता रहा। चीख सुनकर घरवाले बालकनी के पास आए, तो वो जमीन पर गिर चुका था। सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा। परिजन उसे लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ कर रही है। ये मामला मंगलवार देर रात का है।
[ad_2]
गुरुग्राम : परीक्षा में कम नंबर आने पर पापा ने डांटा, गुस्से में 20वीं मंजिल से कूदा छात्र