[ad_1]
शहर की राजगुरु मार्केट में बेसमेंट में चल रही कपड़े की दुकान में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी और इस घटना में उसे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि फोन करने के 25 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची है, जबकि दमकल अधिकारी का कहना है कि मार्केट में अव्यवस्था के कारण गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में समय लगा है। उधर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि शिकायत करने के बाद नगर निगम मार्केट से रेहड़ियों को नहीं हटवा रहा है। साथ ही उन्होंने मार्केट में स्थायी रूप दमकल गाड़ी तैनात करने की मांग की है।
डोगरान मोहल्ला निवासी राजकुमार ने बताया कि उसके बेटे पारस ने करीब एक साल से राजगुरु मार्केट की दुकान नंबर 102 के बेसमेंट में कपड़े की दुकान कर रखी है। अभी दिवाली आने वाली है तो वह माल लेकर आया था। इसमें वूलन गारमेंट्स व कॉटन गारमेंट्स थे। पारस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब उसे दुकान खोली तो अंदर से धुआं निकल रहा था। इस पर उसने आसपास की दुकानों से आग बुझाने वाले सिलिंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग नहीं बुझी तो उसने दमकल विभाग को सूचित किया। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से उसका करीब 15 लाख रुपये का सामान जल गया। पारस ने बताया कि दमकल की गाड़ी भी करीब 25 मिनट में दुकान पर पहुंची।
[ad_2]
हिसार: राजगुरु मार्केट में बेसमेंट में चल रही कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान


