[ad_1]
104.95 करोड़ रुपये परियोजना पर खर्च होंगे
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सेक्टर-76 से 80 तक करीब 18.32 किमी लंबे आरसीसी नाले का निर्माण जल्द शुरू कराने जा रहा है। सीएम की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त कार्य क्रय समिति (एचपीडब्ल्यूपीसी) से इसकी मंजूरी मिल गई है। बरसाती नाले के निर्माण से न्यू गुरुग्राम के पांच सेक्टरों के लोगों को राहत मिलेगी। इस परियोजना पर 104.95 करोड़ खर्च होंगे।
जीएमडीए के मुख्य अभियंता आरएस जांगड़ा ने बताया कि इस परियोजना को लेकर एचपीडब्ल्यूपीसी मंजूरी का नोट्स मिल गया है। ठेकेदार के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर जल्द काम शुरू कराया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 76-80 के साथ करीब 18.32 किलोमीटर लंबे आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाना है। इसमें छह किमी लंबी एनएच-48 के किनारे ड्रेनेज का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य ढाई साल है। नए सेक्टरों में पानी की निवासी के लिए ड्रेनेज लाइनों पर काम किया जा रहा है। बरसाती पानी की निकासी का पूरा नेटवर्क तैयार होने से जलभराव से राहत मिलेगी।
हाईवे पर भी जलभराव कम करने में मदद मिलेगी
जीएमडीए के अनुसार 6 किलोमीटर सेक्टर-48 में एनएच-48 के साथ, जबकि सेक्टर-76, 77, 78, 79 और 80 में 10.78 किलोमीटर लंबी ड्रेन का निर्माण होगा। ये नाले बादशाहपुर से जुड़ जाएंगे, जिससे इन इलाकों में जलभराव कम होगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ नाले का निर्माण होने से हाईवे पर भी जलभराव को कम करने में मदद मिलेगी। सेक्टर-48 निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि मानसून के दौरान सेक्टर में जलभराव की समस्या आम है। जीएमडीए को पानी निकासी का ठोस इंतजाम करना चाहिए। सेक्टर-84 निवासी राहुल भारद्वाज ने बताया कि शहर में पानी की निकासी के बेहतर इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि न्यू गुरुग्राम में सड़कों पर भारी पानी जमा हो जाता है। जीएमडीए को पानी निकासी का अच्छा नेटवर्क तैयार करना होगा।
[ad_2]
Gurugram News: न्यू गुरुग्राम के सेक्टर-76 से 80 तक जलभराव से मिलेगी राहत

