in

‘77 साल की उम्र में कहां…’, फरीदाबाद की न्यू गांधी कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन का खौफ, मालिकाना हक के कागज हैं, फिर भी नोटिस Haryana News & Updates

‘77 साल की उम्र में कहां…’, फरीदाबाद की न्यू गांधी कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन का खौफ, मालिकाना हक के कागज हैं, फिर भी नोटिस Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad Bulldozer Actions: फरीदाबाद की न्यू गांधी कॉलोनी में नगर निगम ने अतिक्रमण का नोटिस चिपकाया, जिससे सचिन गुप्ता, हिमांशु, लोकेश शर्मा, सुभाष चंद्र समेत सैकड़ों दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर संकट है.

फरीदाबाद: कहावत है…रोज़ी-रोटी ही जीवन की डोर है, अगर यही छिन जाए तो इंसान बेसहारा हो जाता है. फरीदाबाद की न्यू गांधी कॉलोनी में इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल बना हुआ है. नगर निगम ने सड़क किनारे बनी दुकानों और मकानों पर अतिक्रमण का ठप्पा लगाकर नोटिस चिपका दिए हैं. कई दशक से यहां दुकान चलाने वाले लोगों के सिर पर अब उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. किसी की तीसरी पीढ़ी दुकान चला रही है तो कोई पचास साल से अपने परिवार का खर्च इसी रोज़गार से चला रहा है. मगर अब अचानक नोटिस लगने से लोगों की नींद उड़ गई है.

Local18 से बातचीत में स्थानीय निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कि उनकी मेडिकल की दुकान को 15 साल हो गए हैं. नगर निगम का कहना है कि यह अतिक्रमण है जबकि सचिन के पास पक्की रजिस्ट्री और सारे दस्तावेज मौजूद हैं. उनका कहना है कि अगर हटाना ही है तो पहले रेलवे स्टेशन के सामने खड़े ऑटो और रेहड़ी वालों को हटाओ. वहीं सबसे ज्यादा जाम लगता है. आम आदमी की रोज़ी-रोटी पर डाका क्यों डाल रहे हैं?

इसी तरह, हिमांशु जिनकी मेडिकल की दुकान 50-60 साल पुरानी है, कहते हैं…हमारे बाबा ने यह दुकान खोली थी और मैं चौथी पीढ़ी हूं. अब अचानक नोटिस चिपका दिया. हमारे पास रजिस्ट्री भी है और सारे कागज़ात हैं. सरकार ने कहा है कि जिनके पास डॉक्यूमेंट हैं वे जॉइंट कमिश्नर को दिखाएं. मगर सोचिए, अगर दुकान ही नहीं रहेगी तो हम कहां जाएंगे?

40 साल पुराना टेंट हाउस चलाने वाले लोकेश शर्मा बताते हैं कि नोटिस तो पूरी रोड पर चिपका रखा गया है. किसकी, कितनी जगह जाएगी, अभी किसी को कुछ साफ नहीं बताया गया. बस इतना कहा गया कि अतिक्रमण है और हटाना पड़ेगा.

कई लोगों पर रोजी रोटी का संकट

नेम कुरैशी का कहना है कि उनका ढाई मंजिल का घर और कैंटीन का काम सब इसी जगह से जुड़ा हुआ है. उनके पिता 1965 से यहां रह रहे हैं. हमारा तो जन्म ही यहीं हुआ. अब अचानक मकान पर नोटिस चिपका दिया. अगर यह भी उजड़ गया तो परिवार कहां जाएगा? साल 1986 से श्री मूर्ति चौरसिया पान की दुकान चला रहे हैं और कहते हैं कि उन्होंने पार्षद, मंत्री और विधायक तक से गुहार लगाई है. उम्मीद है कि नेता लोग साथ देंगे. परिवार का खर्चा सिर्फ इसी दुकान से चलता है. चार बच्चे हैं बीवी है सबका सहारा यही है. हलवाई कृष्णा गर्ग 1960 से दुकान चला रहे हैं और कहते हैं कि नगर निगम ने कहा है…जिसके पास डॉक्यूमेंट हैं वह एमसीएफ में जाकर दिखाए. वे सवाल करते हैं…जब हमारे पास पक्की रजिस्ट्री है, हाउस टैक्स भरते आ रहे हैं, तो यह अवैध कैसे हो सकता है?

रजिस्ट्री और टैक्स भरने के बावजूद अतिक्रमण का ठप्पा

सबसे मार्मिक बात सुभाष चंद्र की है. 77 साल की उम्र में वे दोना-पत्तल की दुकान चलाते हैं. तीन बच्चे हैं, मगर कोई साथ नहीं देता. यही दुकान मेरा सहारा है. नोटिस चिपका कर चले गए कुछ बताया भी नहीं. अब इस उम्र में कहां जाऊंगा? न्यू गांधी कॉलोनी की सैकड़ों दुकानें और मकान इस नोटिस की जद में हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर वाकई जगह की जरूरत है तो सरकार रेलवे की जमीन ले आम आदमी की रोज़ी-रोटी न छीने. दस्तावेज, रजिस्ट्री और टैक्स भरने के बावजूद अतिक्रमण का ठप्पा लगना लोगों को सिर पर आसमान टूटने जैसा लग रहा है. नगर निगम के इस कदम से यहां के बाशिंदे असमंजस और डर में हैं कि कहीं उनकी मेहनत की वर्षों पुरानी कमाई और रोज़गार एक झटके में न उजड़ जाए.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा की इस कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन का खौफ, कागज हैं, फिर भी नोटिस

[ad_2]

हिमाचल CM सुक्खू का लंदन में स्वागत,PHOTOS:  वहां बसे हिमाचलियों ने शॉल-टोपी पहनाई; बेटी की एडमिशन को विदेश गए, 26 तक लौटेंगे – Shimla News Today World News

हिमाचल CM सुक्खू का लंदन में स्वागत,PHOTOS: वहां बसे हिमाचलियों ने शॉल-टोपी पहनाई; बेटी की एडमिशन को विदेश गए, 26 तक लौटेंगे – Shimla News Today World News

फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर! किस दिन होगी भिड़ंत? जानिए सुपर-4 का समीकरण Today Sports News

फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर! किस दिन होगी भिड़ंत? जानिए सुपर-4 का समीकरण Today Sports News