in

Ambala News: तैयारी पूरी, मंडी में आज से खरीदा जाएगा धान Latest Haryana News

Ambala News: तैयारी पूरी, मंडी में आज से खरीदा जाएगा धान Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। जिले की मंडियों में सोमवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। अभी तक मंडियों में पोर्टल नहीं खुलने से मैन्युअल गेट पास काटे जा रहे थे। सोमवार से पोर्टल खुलने पर ऑनलाइन गेट पास काटे जाएंगे।

मंडियों में लगातार धान की आवक बढ़ रही है। जिले की मंडियों में करीब 13 हजार मीट्रिक टन धान आ चुका है। वहीं, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से धान खरीद के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और धान सीजन को देखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद की गई हैं। बिना अनुमति के अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जाएंगे। मिलर्स एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक कल : मंडियों में जिला प्रशासन की ओर से धान की खरीद सोमवार से शुरू करवाई जाएगी। इसको लेकर रविवार को उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक भी ली। वहीं, धान खरीद के लिए पॉलिसी भी शनिवार को आई है। अब मिलर्स एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक पिहोवा में 23 सितंबर को होगी। इस बैठक में राइस मिलर्स की मांगों पर विचार किया जाएगा, इसके अलावा अभी तक धान उठान के लिए राइस मिलर्स का पंजीकरण व एग्रीमेंट भी नहीं हुआ है।

मिलर्स एसोसिएशन अंबाला शहर के प्रधान राजेश बंसल ने बताया कि अभी मंडियों में खरीद एजेंसियां खरीद करेंगी। मिलर्स एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक 23 सितंबर को पिहोवा में होनी है। अभी तक एसोसिएशन की कोई मांग नहीं है, लेकिन बैठक में राज्य स्तरीय बैठक में जो भी विचार होगा, उसे सरकार के समक्ष राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की ओर से रखा जाएगा। अभी मिलर्स का पंजीकरण व एग्रीमेंट भी नहीं हुआ है। अंबाला शहर व नन्योला में करीब 60 राइस मिलर्स हैं। आढ़ती एसोसिएशन खरीद के लिए तैयार, मंडी में अभी नहीं आए बिजली कांटे : कच्चा आढ़ती एसोसिएशन अंबाला शहर मंडी प्रधान मक्खन गोयल ने बताया कि सोमवार से खरीद शुरू होनी है। अभी मंडी में बिजली कांटे नहीं आए हैं। मंडी में लगातार धान आ रहा है और मंडी में व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। खरीद के लिए भी बैठक की गई है ताकि सुचारू रूप से कार्य चल सके।

मंडी में किसान सहायता केंद्र किया गया स्थापित : शहर की नई अनाज मंडी में किसानों की सहायता के लिए किसान सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है। यह किसानों की सहायता के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। यह कर्मचारी मंडी में आने वाले किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। रविवार को भी कई किसानों ने सहायता कक्ष में जानकारी ली।

जिले की 15 मंडियों में आज धान खरीद कार्य होगा शुरू : उपायुक्त : धान खरीद कार्य के तहत एसडीएम कार्यालय स्थित एनआईसी कार्यालय के सभागार में बैठक का नेतृत्व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से जिले की 15 मंडियों में धान खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा, इसको ध्यान में रखते हुए सभी मंडियों में धान खरीद के कार्य के तहत सभी आवश्यक प्रबंध होने सुनिश्चित होने चाहिए। किसानों व आढ़तियों को धान खरीद कार्य के तहत किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

[ad_2]

Source link

Mahendragarh-Narnaul News: अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड, 670 केसों में नहीं हुई सुनवाई  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड, 670 केसों में नहीं हुई सुनवाई haryanacircle.com

Robin Uthappa appears before Enforcement Directorate in 1xBet online betting app case Today Sports News

Robin Uthappa appears before Enforcement Directorate in 1xBet online betting app case Today Sports News