[ad_1]
जाखल। थाना जाखल पुलिस ने तार चोरी के एक मामले में आरोपी कुलदीप सिंह निवासी गांव साधनवास, तहसील टोहाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए थाना जाखल प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह मामला शिकायतकर्ता रिंकू निवासी गांव साधनवास की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि दिनांक 06 सितंबर की रात को शिकायतकर्ता के खेत (चुंडल रोड, साधनवास) से लगभग 40 फीट विद्युत तार और एक स्टार्टर चोरी हो गया था। इसके बाद, 15 सितंबर 2025 की रात, गांव के ही साहिब सिंह के खेत में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया, जो वहां अपनी साइकिल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस जांच के दौरान साइकिल की पहचान से आरोपी कुलदीप सिंह की होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शिकायत व जांच के आधार पर थाना जाखल पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है। चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास भी जारी हैं।
[ad_2]


