लाडवा। हिनौरी रोड पर वीआईपी कॉलोनी के पास चोरों ने एक ही रात में दुकानों को निशाना बनाते हुए तीन दुकानों के ताले चटकाए। चोर अपने मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही साथ लगती दुकान के मालिक के फोन में लगे सीसीटीवी कैमरों के सेंसर की घंटी बजने लगी। दुकानदार ने फोन की आवाज सुनकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो चोर दुकान में चोरी करते हुए दिखाई दिए।
उसने घटना की सूचना दुकान मालिक महेंद्र शर्मा को दी। जब दुकानदार ने पड़ोसियों सहित दुकान पर जाकर देखा तो चोरों ने शटर के पास दीवार को तोड़ कर शटर को उखाड़ा हुआ था और तारों के बंडल मोटर व अन्य सामान बाहर निकाल कर रखा हुआ था। जब उसने शटर उठाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो उसमें बैठा चोर निकलकर भागने लगा। उन्होंने कुछ दूरी पर चोर को पकड़कर पुलिस टीम के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस को आता देख उसके अन्य साथी बोलेरो गाड़ी में सामान सहित भागने में कामयाब हो गए। थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को काबू कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी