in

Bigg Boss 19 : कहां से आता है बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का राशन-पानी, महीनों तक क्या खाते हैं नामी सितारे? Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 : कहां से आता है बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का राशन-पानी, महीनों तक क्या खाते हैं नामी सितारे? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Kitchen Queen: बिग बॉस 19 का चौथा हफ्ता भी काफी मजेदार रहा. हर दिन के साथ शो का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. हर एपिसोड के साथ शो में किचन की ड्यूटी से लोग भागते नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का राशन पानी कहां से आता है.

Bigg Boss 19 : कहां से आता है बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का राशन-पानी खाने को लेकर अक्सर घर में घमासान देखने को मिलता है.
नई दिल्ली. बिग बॉस के अब तक हर सीजन में लोग अंदाजा लगाते रहे हैं कि किचन में नजर आने वाला कंटेस्टेंट शो में सबसे ज्यादा नजर आता है. इस बार शो में किचन क्वीन कुनिका सदानंद बनी हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि ये सारा खाना कहां से आता है और उन्हें किस तरह का खाना मिलता है.

बिग 19 में खाना बनाने की जगह यानी किचन को लेकर कई खास नियम हैं. यहां कि ड्यूटी करने में अक्सर घर का हर सदस्य घबराता है. लेकिन इस सीजन में कुनिका सदानंद किचन क्वीन बनी हुई हैं. साथ ही नीलम भी दिल से लोगों को खाना खिला रही हैं. आइए जानते हैं कि उन्हें किस तरह का खाना मिलता है.

Bigg Boss 19: सलमान ने दिखाया गौरव खन्ना को आईना, नीलम ने लगाई आवेज की क्लास, तान्या और मृदुल में हुई भिड़ंत

काफी जद्दोजहद के बाद कमाते हैं राशन

बिग बॉस हाउश में राशन पानी को लेकर खास ध्यान रखा जाता है. घरवालों को देखना होता कि समय के अनुसार राशन चलाना है और सभी को नियमित तरीके से चीजे दी जाती हैं. जैसे पिछले एपिसोड में कुनिका और तान्या ने पूरी बनाई तो तय किया गया कि सभी 6-6 पूरी लेंगे. जिससे सभी घरवालों को अच्छे से खाना मिल सके. उन्हें अगले आदेश जो कि नियमित समय है, तब तक ये खाना चलाना होता है. इस राशन को पाने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

मिलता है इस तरह का राशन पानी

बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स को रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से सामान दिया जाता है, यहां बीफ और शराब जैसी चीजें पूरी तरह बैन होती हैं, ग्रॉसरी और सब्जियां बिग बॉस के निर्देश पर मिलती हैं, जिससे कंटेस्टेंट्स को खुद मैनेज करना पड़ता है.घर में हर वो खाना बनता है, जो हम आम दिनों में या रोजमर्रा की दिनों में खाते हैं, जैसे चिकन, मटन, दाल चावल और फ्रूट्स. किसी चीज की कोई परेशानी नहीं होती.

राशन के लिए करनी पड़ती है जद्दोजहद

यूं तो हर बार पूरी बिग बॉस हाउस ही गजब का तैयार किया जाता है. लेकिन मॉडर्न और स्टाइलिश किचन में कंटेस्टेंट को काम करना काफी भाता है. बिग बॉस 19 का किचन इस बार और भी ज्यादा मॉडर्न और यूनिक डिजाइन में तैयार किया गया है. ओपन स्टाइल किचन की वजह से खाना बनाते वक्त भी कंटेस्टेंट बाकी घरवालों से जुड़े रहते हैं. बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स टास्क के लिए जी जान एक कर देते हैं. क्योंकि इन्हीं टास्क के बाद इन्हें राशन पानी भी दिया जाता है. टास्क अच्छा होता है तो बिग बॉस राशन की पूरी मात्रा देते हैं. कई बार कंटेस्टेंट्स की गलती की वजह से भी राशन कम दिया जाता है.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Bigg Boss 19 : कहां से आता है बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का राशन-पानी

[ad_2]
Bigg Boss 19 : कहां से आता है बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का राशन-पानी, महीनों तक क्या खाते हैं नामी सितारे?

इन देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सोशल मीडिया, भारत का स्थान जान हो जाएंगे हैरान Today Tech News

इन देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सोशल मीडिया, भारत का स्थान जान हो जाएंगे हैरान Today Tech News

Gurugram News: जल संरक्षण के उपायों का वर्ष में दो बार करें निरीक्षण  Latest Haryana News

Gurugram News: जल संरक्षण के उपायों का वर्ष में दो बार करें निरीक्षण Latest Haryana News