बाढड़ा थाना पुलिस ने चार आरोपियों पर दर्ज किया मामला, जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। गांव पिचौपा कलां से घर लौट रहे एक ट्रक चालक से बाइक सवार ने मारपीट की। घायल का आरोप है कि बिना किसी कारण के युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। घायल के बयान पर बाढड़ा थाना पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल मनजीत ने बताया कि पिचौपा कलां के सोहनंद महाराज स्टोन क्रशर पर ट्रक चालक है। पांच सितंबर को शाम सात बजे वह ट्रक क्रशर पर खड़ा कर घर जा रहा था। इसके बाद वह बिलावल मोड़ के पास एक होटल में चला गया और वहां से दही लेकर करीब साढ़े आठ बजे निकला। तभी अचानक दो बाइक सवार चार युवक वहां आए और उसका रास्ता रोक लिए।
बाद में उन्होंने अपने हाथों में लिए डंडों से मारपीट शुरू कर दी और बचाव के लिए शोर मचाने पर आरोपी उसे धमकी देकर भाग गए। अगले दिन उसने गोपी सीएचसी में जाकर उपचार कराया। अब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अवैध बिक्री के लिए शराब ले जाता युवक काबू
बाढड़ा। गांव डांडमा से पुलिस ने एक युवक को अवैध बिक्री के लिए शराब ले जाते हुए काबू किया है। उसके पास से पुलिस को देसी शराब की 13 बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ बाढड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि द्वारका निवासी अमित अवैध शराब बेचता है। अब वह कट्टे में बोतलें डालकर सिरसली से पैदल डांडमा की ओर जा रहा है। पुलिस ने डांडमा के पास दबिश दी और आरोपी को काबू कर लिया। बाद में पुलिस ने शराब जब्त कर ली और आरोपी को थाने ले जाकर केस दर्ज कर किया। संवाद
Charkhi Dadri News: घर लौट रहे ट्रक चालक को बाइक सवारों ने पीटा