[ad_1]
{“_id”:”68cefebeaf37a638b0095d2b”,”slug”:”demolition-drive-launched-at-saraswati-kunj-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67797-2025-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: सरस्वती कुंज में तोड़फोड़ अभियान चलाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। जिला नगर योजनाकार विभाग की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को सरस्वती कुंज में तोड़फोड़ अभियान चलाया। टीम ने दो अवैध निर्माणाधीन मकानों समेत 350 झुग्गियों को तोड़ दिया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सेक्टर 53 स्थित सरस्वती कुंज में पुलिस बल की मदद से तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि सरस्वती कुंज के अंदर सड़कों के साथ काफी संख्या में झुग्गियां बस गई थीं। अधिकारी ने बताया कि सभी को सड़क के पास से झुग्गियों को हटाने को कहा गया था लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया। शनिवार को जेसीबी की मदद से झुग्गियों को हटा दिया गया। लगभग 350 झुग्गियां, दो निर्माणाधीन भवनों और चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया गया है। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: सरस्वती कुंज में तोड़फोड़ अभियान चलाया