[ad_1]
कुरुक्षेत्र। स्वदेशी जागरण मंच जिला कुरुक्षेत्र और स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 23 सितंबर तक पांच दिवसीय स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वदेशी की ओर प्रेरित करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनजागरण करना है। यात्रा की तैयारियों के लिए वीरवार को बैठक हुई।
जिला प्रचार प्रमुख हरिकेश पपोसा ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ देवी भद्रकाली मंदिर प्रांगण से होगा। इसके बाद यात्रा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और आमजन की भागीदारी के साथ प्रमुख स्थलों से गुजरेगी। इनमें जांगड़ा धर्मशाला, पांचाल सभा, महर्षि वाल्मीकि धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला, कश्यप धर्मशाला, जाट धर्मशाला, बिड़ला मंदिर चौक, सैनी सभा धर्मशाला, बैरागी धर्मशाला, जोगी धर्मशाला, ब्राह्मण सभा, धीमान समाज, अग्रवाल धर्मशाला, अनाज मंडी चौक, प्रेरणा वृद्धाश्रम सेक्टर-13, मोहन नगर चौक, नया बस अड्डा, सेक्टर-सात, सेक्टर-पांच, मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस सेक्टर-तीन, उमरी चौक आदि शामिल हैं। इसके बाद यात्रा लाडवा विधानसभा के गांवों में प्रवेश करेगी और पीपली में पड़ाव होगा।
जिला संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. अजय जांगड़ा ने बताया कि यात्रा को उत्तर क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, हरियाणा प्रांत संयोजक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. प्रीतम सिंह (प्रांत सह कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), बीजेपी जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष साहिल सुधा, मुख्यमंत्री के ओएसडी कैलाश सैनी, एक देश एक चुनाव समिति के मदन मोहन छाबड़ा, स्वावलंबी भारत अभियान के जिला संरक्षक अश्वनी जैन, ऋषिपाल मथाना सहित अन्य वरिष्ठजन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सह संयोजक डॉ. रविंद्र पंवार और विभाग पूर्णकालिक तारा चंद ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वदेशी के साथ जोड़ना है ताकि स्वदेशी केवल विचार न रहे बल्कि जन-जन का विषय बने।
[ad_2]
Kurukshetra News: आज से 23 सितंबर तक निकाली जाएगी स्वदेशी संकल्प यात्रा, कुरुक्षेत्र से होगी शुरू


