[ad_1]
सिरसा। शिक्षा विभाग ने इंस्पायर अवाॅर्ड मानक योजना के तहत विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने आइडिया जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इससे उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जो अभी तक अपने विचार पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए हैं। अब तक जिले के 1,570 विद्यार्थियों ने अपने आइडिया ऑनलाइन जमा कर दिए हैं।
योजना के अंतर्गत चयनित आइडिया पर विभाग विद्यार्थियों को मॉडल बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगा। यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार और अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने विचारों को सामाजिक समस्याओं के समाधान से जोड़कर प्रस्तुत करें।
योजना का उद्देश्य
यह पहल विद्यार्थियों में नवाचार, प्रयोग और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। विभाग का मानना है कि स्कूल स्तर पर ही यदि छात्रों को समस्या-समाधान के तरीकों और प्रोटोटाइप निर्माण के अवसर दिए जाएं तो वे भविष्य में अनुसंधान और उद्यमिता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
विद्यार्थियों के खाते में आएंगे 10 हजार रुपये
शिक्षा निदेशालय की ओर से जिन विद्यार्थियों के आइडिया चयनित किए जाएंगे, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों के खाते में विभाग की ओर से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। जिसे विभाग विद्यार्थियों के अकाउंट में डालेगा। इससे विद्यार्थी विज्ञान मॉडल तैयार करने में खर्च कर सकेंगे।
बेहतर आइडिया राष्ट्रपति भवन में होगा प्रदर्शित
आइडिया चयनित होने के बाद विद्यार्थी मॉडल बनाएंगे। इस मॉडल पहले जिलास्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर लेकर जाया जाएगा। राज्य भर से कुल एक हजार अव्वल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा। इनमें से सबसे बेहतरीन 60 आइडिया वाले मॉडल को राष्ट्रपति भवन में दिखाया जाता है। इन मॉडल को राष्ट्रपति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करते हैं।
विद्यालयों को दिए गए निर्देश
सभी विद्यालय प्रधान को इंस्पायर अवाॅर्ड मानक कार्यक्रम के लिए अपने विद्यालय के एक-दो शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित करेंगे। नोडल शिक्षक कक्षा छठी से 12वीं के विद्यार्थियों को अपने-अपने नवाचारों से संबंधित विवरण तैयार कर विद्यालय को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। विद्यालय प्रधान एवं नोडल शिक्षक की ओर से विद्यार्थियों से प्राप्त सभी नवाचारों अर्थात विद्यार्थियों के आइडिया की समीक्षा करके प्रत्येक कक्षा से एक नवाचार या आइडिया का चयन किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर चयनित नवाचार एवं आइडिया को इएमआइएएस पोर्टल-www.inspireawards-dst.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रधान एवं नोडल शिक्षक की ओर से किया जाएगा।
जिलेभर से विद्यार्थी इंस्पायर अवाॅर्ड मानक के तहत आइडिया जमा करवा रहे हैं। अब तक 1,570 विद्यार्थियों ने अपने आइडिया जमा करवा दिए हैं। अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक अपना आइडिया जमा करवा सकते हैं।
[ad_2]
Sirsa News: इंस्पायर अवाॅर्ड के तहत 1,570 विद्यार्थियों ने भेजे आइडिया, बढ़ाई गई अंतिम तिथि


