[ad_1]
भिवानी। त्योहारी सीजन से पहले नगर परिषद ने शहर की फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद का दस्ता ट्रैक्टर-ट्राॅली के साथ शहर की फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। वीरवार को नगर परिषद ने शहर के हांसी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने राजकीय आईटीआई से लेकर जूई नहर तक फुटपाथ पर लगने वाली रेहड़ियों व टी स्टाल को हटवाया गया।
साथ ही, राजकीय महाविद्यालय के बाहर फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों को भी खदेड़ा। वहीं स्थायी तौर पर खोखा व रेहड़ी लगाकर सामान बिक्री करने वालों का सामान भी जब्त किया। सामान जब्त करने को लेकर नगर परिषद कर्मचारियों व दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई। लेकिन नप कर्मचारियों ने काफी सामान को विरोध के बावजूद जब्त कर लिया।
नगर परिषद के सफाई निरीक्षण विकास देसवाल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है। आम तौर पर त्योहारों के दौरान दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा जमा लेते हैं। वहीं वाहनों की पार्किंग और राहगीरों के पैदल चलने में भी समस्या बन रही है और जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में पहले भी काफी बार दुकानदारों से फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं किए जाने का अनुरोध किया जा चुका है।
अब नगर परिषद के साथ फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। रोजाना ही शहर के अलग-अलग हिस्सों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील भी की है कि वे अपने निर्धारित दायरे में ही सामान रखें।
[ad_2]
Bhiwani News: हांसी रोड पर अतिक्रमण करने वालों का जब्त किया सामान


