in

हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस: याचिका में दावा- महिला थाने की SHO कह रही, अनिल विज के दबाव में पूरा परिवार फंसाया – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस:  याचिका में दावा- महिला थाने की SHO कह रही, अनिल विज के दबाव में पूरा परिवार फंसाया – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के मंत्री अनिल विज।- फाइल फोटो

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रदेश की BJP सरकार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस याचिका के साथ 3 कॉल रिकॉर्डिंग अटैच की गई हैं। जिसमें अंबाला की महिला थाना की एसएचओ एक ETO से बात कर रही है। जिसमें महिला थाना क

.

ये ETO कोई और नहीं बल्कि, याचिकाकर्ता के जीजा हैं। जिनका नाम भी इस केस में जुड़ा हुआ है।

याचिका में कहा गया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि मंत्री अनिल विज ने SP और SHO पर जांच रिपोर्ट बदलकर ससुराल वालों को झूठे मामले में फंसाने का दबाव डाला। इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। मामले में मंत्री विज से उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

इस मामले में पंजाब के मानसा के रहने वाले व्यक्ति अनुराग गर्ग ने 29 अगस्त को हाईकोर्ट में पिटीशन डाली थी। दैनिक भास्कर इस ऑडियो और इसमें किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता।

याचिका में केस ट्रांसफर करने की मांग याचिकाकर्ता ने याचिका में हाईकोर्ट से इस केस को दूसरे राज्य की पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस मामले में हरियाणा सरकार के मंत्री का हस्तक्षेप है। इस कारण से पुलिस जांच को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में हाईकोर्ट इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दूसरे राज्य की पुलिस को केस ट्रांसफर करने के आदेश पारित करे।

अब पढ़िए याचिकाकर्ता की 4 अहम बातें..​​​​​​.

  • मई 2025 में पत्नी ने अंबाला SP को शिकायत दी थी: अनुराग गर्ग ने अपनी याचिका में लिखा कि वह पंजाब में मानसा का रहने वाला है। मेरा विवाद अंबाला में 2022 में हुआ था। मई 2025 में पत्नी ने मेरे खिलाफ दहेज की मांग को लेकर अंबाला SP को शिकायत दी थी। इस शिकायत में मेरे अलावा मेरे पिता राज कुमार गर्ग, मेरी मां पुष्पा गर्ग, मेरे बड़े जीजा शेखर गर्ग का नाम शामिल किया गया है।
  • पत्नी के साथ बेंगलुरु में रहता था: अनुराग ने बताया कि हम दोनों (पति-पत्नी) विवाह से पहले और बाद में अपने परिवार के सदस्यों से अलग बेंगलुरु में रहते थे। दोनों बेंगलुरु में ही विभिन्न कंपनियों में काम करते थे। वहीं पिता ​​राज कुमार गर्ग और माता पुष्पा गर्ग मानसा में रह रहे हैं। वहीं ​​शेखर गर्ग ETO हैं। वह एसएएस नगर (मोहाली) में रहते हैं।
  • SHO ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया: अनुराग ने बताया कि जांच के दौरान अंबाला महिला सेल थाना की SHO सुनीता ढाका ने दोनों पक्षों को बुलाकर और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मेरे और शेखर गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की। सुनीता ढाका ने 30 मई 2025 की शिकायत की जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि मेरे माता-पिता के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जानी चाहिए।
  • विज ने FIR में 4 लोगों के नाम शामिल करने के लिए कहा: अनुराग ने बताया कि सुनीता ढाका से जीजा की फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि मंत्री अनिल विज उन पर और अंबाला SP पर फोन करके दबाव डाल रहे हैं कि वे FIR में केवल 2 लोगों के नाम न शामिल करें, बल्कि सभी 4 व्यक्तियों के नाम शामिल करें और जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष बदल दें।

याचिकाकर्ता अनुराग के जीजा शेखर गर्ग की SHO सुनीता ढाका के साथ बातचीत…

शेखर गर्ग: हेलो SHO: ईटीओ साहब।

शेखर गर्ग: मैडम, एक छोटा था, मेरे को एक फेवर कर दो। SHO: हां।

शेखर गर्ग: मुझे सिर्फ इतना बता दो कि अनिल विज के पास ये किस बंदे के जरिए जा रहे हैं? SHO: अच्छा।

शेखर गर्ग: यह पता चल सकता है? SHO: हां, मैं कर दूंगी।

शेखर गर्ग: नहीं, आज ही। SHO: पीए से कर दूंगी कंफर्म।

शेखर गर्ग: आज मतलब इतना क्या हो गया कि कल तक तो हालात और थे, आज अचानक कैसे हालात बदल गए? SHO: ये मैं आपका हल कर देती हूं। हालांकि मेरे भी बहुत लोग वहां हैं।

शेखर गर्ग: जी, जी। SHO: मैंने उनको यही बोला था।

शेखर गर्ग: जी। SHO: वो कहते हैं कि अभी 3-4 दिन से साहब बाहर हैं।

शेखर गर्ग: जी, जी। SHO: अगर तुम खुद आकर पर्सनली ये बात बताओगे न विज साहब को, तो यह नहीं हो सकता, ये पक्का है।

शेखर गर्ग: जी। SHO: क्योंकि मेरे भी लोग वहां हैं। वो कह रहे हैं कि मान लेंगे वो, कोई ऐसा प्रेशर वाला मामला नहीं है।

शेखर गर्ग: जी। SHO: अगर तुम आना चाहो तो अपने साहब को बता दो, एसपी साहब मंत्री जी से बात कर लेंगे कि ये ऐसे-ऐसे है।

शेखर गर्ग: नहीं, विज साहब। SHO: तो मैंने साहब से भी कहा।

शेखर गर्ग: हांजी। SHO: मैंने कहा- सर मैं खुद कोठी पर जाकर क्लियर करूंगी कि ये-ये बात है।

शेखर गर्ग: जी। SHO: तो कह रहे हैं कि मैंने मुकदमा दर्ज करवा दिया सभी के खिलाफ। क्या मैंने आपसे कहा कि सभी की गिरफ्तारी दो।

शेखर गर्ग: जी, जी। SHO: मैंने कहा न

शेखर गर्ग: जी। SHO: पहले भी तो सभी के खिलाफ करते थे न।

शेखर गर्ग: जी। SHO: फिर अब क्यों नहीं?

शेखर गर्ग: जी। SHO: हांजी, वो तो हो जाएगा, कोई बड़ी बात नहीं।

शेखर गर्ग: विज साहब इतना इंटरेस्ट। SHO: अगर आप मेरी बात सुनो। अगर आपने जाना है, मैं भी मिलवा दूंगी उनसे, इतना भी मेरा है।

शेखर गर्ग: इतना भी, विज साहब से। SHO: ठीक है।

शेखर गर्ग: जी। SHO: ठीक है, अगर आप मिलना चाहोगे तो मैं आपको भी किसी बंदे के जरिए मिलवा दूंगी।

शेखर गर्ग: मैडम, एक चीज मेरे को ये थोड़ा बता दो, विज साहब इतना इंटरेस्ट क्यों ले रहे थे मामले में। SHO: वो इंटरेस्ट नहीं लेते हैं। वो कभी किसी में नहीं। वो पता है क्या करते हैं, जो उनका पुराना केस चल रहा है, जो मुलाजिम गया था…

शेखर गर्ग: हांजी। SHO: जो उसके बाद, बताऊंगी न, वो फिर से आपके खिलाफ नहीं है। एक अहमदाबाद, गुजरात से डॉक्टर हैं।

शेखर गर्ग: जी। SHO: पति-पत्नी दोनों डॉक्टर थे। यहां अंबाला कैंट में सीएमओ रिटायर हुए, नाम है डॉ. सतीश। आप ये भी कंफर्म कर लेना अंबाला कैंट में। वो अनिल विज के साथ पढ़े हुए हैं।

शेखर गर्ग: जी। SHO: उनके बेटे-बहू जयपुर में रहते हैं, दोनों डॉक्टर हैं, दोनों ने लव मैरिज की थी।

शेखर गर्ग: जी। SHO: वो एनेस्थीसिया के डॉक्टर थे।

शेखर गर्ग: जी, जी, जी। SHO: और उनका देवर अलग कंपनी में जॉब करता है।

शेखर गर्ग: जी। SHO: ठीक है, और उसकी मां, पिता, दादी (80+) के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा दिया।

शेखर गर्ग: जी, फिर? SHO: फिर उन्होंने सबकी बेल करवाई। हमनें उन्हें जांच में शामिल किया। आप आकर देख सकते हो। शेखर गर्ग: अरे, अरे, अरे।

शेखर गर्ग: एक चीज बताओ। नहीं, ये विज साहब ने कल फोन किया एसपी साहब को या क्या हुआ? क्या हुआ एक दिन में? SHO: विज साहब की तो मैं भी आपके पास रिकॉर्डिंग भेज दूंगी। ठीक है, मेरे पास भी फोन आया था

शेखर गर्ग: विज साहब का? SHO: हां, और फिर साहब से भी बात की उन्होंने। मैंने तो टाल नहीं रही थी, मैंने तो दो का ही भेज रखा था।

शेखर गर्ग: जी। SHO: कल जब ये बात आई कि साहब डाक निकालने लग गए, तभी ये मामला आया। वही मुकदमा है, राधिका गोयल का।

शेखर गर्ग: जी। SHO: फिर डॉक्टर और उनकी पत्नी मिलने आए थे।

शेखर गर्ग: जी। SHO: तब जाकर ये शिकायत वहीं रोक दी। पहले तो भेजी गई थी, फिर काट दी। शेखर गर्ग: जी, जी।

SHO: मैंने भेजा, आप देख लेना। शेखर गर्ग: जी, जी।

SHO: फिर मैं ऑफिस गई साहब से मिलने। मैंने कहा- सर ये गलत हो जाएगा। शेखर गर्ग: जी, जी, जी।

SHO: फिर साहब बोले- तेरा इतना पर्सनल इंटरेस्ट क्यों है। शेखर गर्ग: नहीं, आप तो सही हो।

SHO: जो आपने मुझे बताया, वो सही है। शेखर गर्ग: आप सही काम कर रही थीं।

SHO: हां, तो मैंने कहा सर, गलत न समझें। मैं गलत काम नहीं करती। शेखर गर्ग: जी।

SHO: वरना कल को मेरे खिलाफ कोर्ट में केस हो जाएगा। शेखर गर्ग: जी।

SHO: फिर साहब ने कहा- ठीक है, ये केस महेश नगर भेज देता हूं। शेखर गर्ग: तो साहब ने।

SHO: लेकिन साहब ने ये कहा कि चारों का नाम डाल दो, लेकिन गिरफ्तार नहीं करना। शेखर गर्ग: जी।

SHO: आगे जांच में जो दिखे, वो डाल देना। शेखर गर्ग: जी।

SHO: अब रिपोर्ट भेज दी है। देखो, साहब क्या आदेश देते हैं। शेखर गर्ग: नहीं, विज साहब ने क्या बोला था?

SHO: अनिल विज का बंदा। उन्होंने कहा- अभी उसका कहना कोई नहीं रोक सकता। शेखर गर्ग: ठीक है, ठीक है।

SHO: मैंने कहा- सर मैंने दो के खिलाफ किया। शेखर गर्ग: जी।

SHO: वो कह रहे हैं नहीं, सबके खिलाफ करना है। शेखर गर्ग: जी।

SHO: आपको रिकॉर्डिंग सुना दूंगी, और अगर आप मिलना चाहें, तो मैं मिलवा दूंगी।

शेखर गर्ग: आप वो रिकॉर्डिंग भेज सकते हो। बाद में डिलीट कर देना। SHO: ठीक है, भेज रही हूं।

शेखर गर्ग: ठीक है, धन्यवाद। SHO: ठीक है।

[ad_2]
हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस: याचिका में दावा- महिला थाने की SHO कह रही, अनिल विज के दबाव में पूरा परिवार फंसाया – Haryana News

मेडल से चूके सचिन यादव, नीरज चोपड़ा ने भी किया निराश; आखिर कौन जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप Today Sports News

मेडल से चूके सचिन यादव, नीरज चोपड़ा ने भी किया निराश; आखिर कौन जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप Today Sports News

Pope Leo talks Trump, sex abuse scandals, LGBTQIA+ welcome, China in his first interview Today World News

Pope Leo talks Trump, sex abuse scandals, LGBTQIA+ welcome, China in his first interview Today World News