in

भारत में बनाया जा सकता है ऐप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन, जानिये कब होगा लॉन्च Today Tech News

भारत में बनाया जा सकता है ऐप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन, जानिये कब होगा लॉन्च Today Tech News

[ad_1]

Foldable iPhone Production In India: अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल ने पिछले कुछ समय से भारत में अपना प्रोडक्शन तेज किया है. पहली बार आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल का प्रोडक्शन भारत में किया जा रहा है और बिक्री के पहले दिन से ही अमेरिका में मेड इन इंडिया आईफोन बिकने जा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि ऐप्पल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन का मास प्रोडक्शन भारत में कर सकती है. कंपनी ने ताइवान में इसका टेस्ट प्रोडक्शन और 2026 में भारत में मास प्रोडक्शन करने की सलाह बनाई है और इसके लिए सप्लायर्स से बातचीत चल रही है. 

9 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स का होगा प्रोडक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल 2026 में आने वाली लाइनअप की कुल 9.5 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी. यह पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. इसके लिए ऐप्पल पहले ताइवान में एक मिनी पायलट लाइन बनाएगी. यहां पर इक्विपमेंट टेस्टिंग और उनकी फाइन-ट्यूनिंग का काम किया जाएगा. जरूरी सुधार करने के बाद इसी प्रोसेस को भारत में लागू किया जाएगा, जहां फोल्डेबल आईफोन का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन होगा. हालांकि, ऐप्पल ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.

अगले साल लॉन्च होगा पहला फोल्डेबल आईफोन 

ऐप्पल ने तीन सालों के दौरान आईफोन लाइनअप में बड़े बदलाव की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत आईफोन एयर की लॉन्चिंग के साथ हो गई है. इसी कड़ी में अगले साल पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च किया जाएगा. अभी तक सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल आईफोन में कुल चार कैमरे होंगे. इनमें से रियर में दो, इनर और कवर स्क्रीन पर एक-एक कैमरा होगा. यह फोन केवल ई-सिम को सपोर्ट करेगा और इसमें फिजिकल सिम के लिए स्लॉट नहीं होगा.  इसमें फेसआईडी की जगह टचआई दी जाएगी और फोल्ड होने पर इस आईफोन की मोटाई 9-9.5mm रह सकती है.

लॉन्चिंग और कीमत

ऐप्पल फोल्डेबल आईफोन को अगले साल आईफोन 18 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकती है. अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-

लूट मचने वाली है! इस सेल में 50,000 रुपये से भी कम में मिलेगा iPhone 16, पहले कभी नहीं टूटी इतनी कीमत

[ad_2]
भारत में बनाया जा सकता है ऐप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन, जानिये कब होगा लॉन्च

17 साल में भी लड़की के नहीं शुरू हुए पीरियड, टेस्ट कराया तो अंदर से निकली ‘लड़का’; जानें कितना Health Updates

17 साल में भी लड़की के नहीं शुरू हुए पीरियड, टेस्ट कराया तो अंदर से निकली ‘लड़का’; जानें कितना Health Updates

रेस्तरां में कॉफी पी रही थी लड़की, अनचाही मुलाकात से पलटी किस्मत, ऑडिशन में हुई फेल, ऐसे बनी बड़ी हीरोइन Latest Entertainment News

रेस्तरां में कॉफी पी रही थी लड़की, अनचाही मुलाकात से पलटी किस्मत, ऑडिशन में हुई फेल, ऐसे बनी बड़ी हीरोइन Latest Entertainment News