[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को यूथ रेडक्रॉस और सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के सौजन्य से नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान डीसी कप्तान मनोज कुमार व जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. पूर्ण प्रभा के दिशा-निर्देश और प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
यूथ रेडक्रॉस नोडल अधिकारी और प्रेस प्रवक्ता प्रो. डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि सेवा पर्व के तहत मानवीय सेवा संवेदनाओं और समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग से लगातार कंधा से कंधा मिलाकर राजकीय महाविद्यालय में लगातार नशामुक्ति जागरूकता और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा व सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर विद्यार्थियों को जागरूकता शपथ और एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को सीनियर प्रोफेसर डॉ. नरेश और कुलसचिव डॉ. सत्य पाल सुलोदिया ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर ने बताया कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की छात्राओं के बीच पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर चलाया गया अभियान


