in

YouTube में आ गया ऐसा फीचर कि बस पता लगते ही कमाएंगे लाखों रुपये, पढ़ लीजिए डिटेल Today Tech News

YouTube में आ गया ऐसा फीचर कि बस पता लगते ही कमाएंगे लाखों रुपये, पढ़ लीजिए डिटेल Today Tech News

[ad_1]

YouTube ने अपने क्रिएटर्स के लिए कई नए और शानदार फीचर्स का ऐलान किया है. इनकी मदद से क्रिएटर्स के लिए कंटेट बनाना आसान और तेज हो जाएगा. ये फीचर्स क्रिएटर को ज्यादा कंटेट क्रिएट करने का मौका देंगे और इससे उनकी कमाई भी बढ़ने वाली है. कंपनी ने मेड ऑन यूट्यूब 2025 में इन फीचर्स का ऐलान किया है. आइए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Veo 3 Fast

यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म में Veo 3 Fast को इंटीग्रेट किया है. यह गूगल डीपमाइंड के वीडियो जनरेशन मॉडल का कस्टम वर्जन है. यूट्यूब ने इसे सीधा शॉर्ट्स में इंटीग्रेट किया है. इसका फायदा यह होगा कि अब क्रिएटर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालना है और यह मॉडल अपने आप साउंड के साथ वीडियो क्लिप जनरेट कर देगा. यह बिल्कुल फ्री होगा और इसे सबसे पहले अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रोल आउट किया जाएगा. 

एडिट विद एआई

वीडियो एडिटिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए यूट्यूब एडिट विद एआई टूल लेकर आई है. यह टूल रॉ फुटेज से बेस्ट मोमेंट्स को ऑटोमैटिक सेलेक्ट कर अरेंज कर सकात है. साथ ही यह उस पर म्यूजिक, ट्रांजिशन्स और यहां तक की वॉइस ओवर भी जोड़ सकता है. इस फीचर को अभी यूट्यूब क्रिएट ऐप और शॉर्ट्स में टेस्ट किया जा रहा है और यह इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध है. यूट्यूब ने बताया कि AI से जनरेट किए गए कंटेट पर SynthID वाटरमार्क और लेबल होगा. 

Ask Studio

यूट्यूब ने इस इवेंट में Ask Studio फीचर लाने का भी ऐलान किया है. Ask Studio एक AI-पावर्ड चैट टूल है, जिसे क्रिएटिव पार्टनर की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. क्रिएटर्स इससे वीडियो की परफॉर्मेंस, एडिटिंग स्टाइल पर कम्युनिटी में चल रही बातचीत समेत कई सवाल पूछ सकता है. इससे यूजर को उसके चैनल डेटा के आधार पर इनसाइट मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

भारत में बनाया जा सकता है ऐप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन, जानिये क्या होंगे फीचर्स और कब होगा लॉन्च

[ad_2]
YouTube में आ गया ऐसा फीचर कि बस पता लगते ही कमाएंगे लाखों रुपये, पढ़ लीजिए डिटेल

हिमाचल CM दिल्ली से लंदन रवाना:  परिवार के साथ गए; बेटी का एडमिशन कराने के बाद लौटेंगे, एक सप्ताह जनता को नहीं मिलेंगे – Shimla News Today World News

हिमाचल CM दिल्ली से लंदन रवाना: परिवार के साथ गए; बेटी का एडमिशन कराने के बाद लौटेंगे, एक सप्ताह जनता को नहीं मिलेंगे – Shimla News Today World News

500 स्टॉल्स, रंग-बिरंगे कार्यक्रम.. यहां जानें सूरजकुंड मेले में क्या होगा खास Haryana News & Updates

500 स्टॉल्स, रंग-बिरंगे कार्यक्रम.. यहां जानें सूरजकुंड मेले में क्या होगा खास Haryana News & Updates