हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठवां वेतन आयोग 2027 की जगह 2026 की शुरुआत में ही लागू हो सकता है. पिछले महीने, इसी सिलसिले में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ (GENC) के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी. जितेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि इस मामले पर राज्य सरकारों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत चल रही है, जिससे आयोग और उसके पैनल के बारे में जल्द आधिकारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
Trump Tariff: अचानक क्यों भड़के ट्रंप? किस वजह से धड़ाधड़ लगा दिए दूसरे देशों पर टैरिफ?
Source: https://www.abplive.com/business/8th-pay-commission-update-will-government-employees-get-salary-hike-before-2025-diwali-3014645