[ad_1]
{“_id”:”68cb057f2f1561b31a067d90″,”slug”:”accused-arrested-for-duping-csc-operator-of-rs-15000-by-showing-fake-transaction-hisar-news-c-21-hsr1020-712416-2025-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: सीएससी संचालक को नकली ट्रांजेक्शन दिखा कर 15 हजार ठगने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार। आजाद नगर थाना पुलिस ने सीएससी पर क्यूआर कोड से नकली ट्रांजेक्शन दिखाकर 15 हजार रुपये की ठगी करने वाले चूली खुर्द निवासी प्रमोद को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले में पहले ही एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को गांव कालवास के बस स्टैंड स्थित सीएससी संचालक राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे किसी काम से वह मुकलान गया था। कुछ समय बाद सीएससी पर लौटने पर पता चला कि उसके भतीजे को क्यूआर कोड पर नकली ट्रांजेक्शन दिखाकर किसी ठग ने 15 हजार रुपये नकद ले लिए। बैंक खाता जांचने पर पता चला कि क्यूआर कोड पर कोई पेमेंट नहीं हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रमोद ने सोनू के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी थी। शिकायत के आधार पर आजाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
[ad_2]
Hisar News: सीएससी संचालक को नकली ट्रांजेक्शन दिखा कर 15 हजार ठगने का आरोपी गिरफ्तार


