in

Haryana: बिना बताए डॉक्टर ने निकाल दी महिला की दोनों किडनियां, वेंटिलेटर पर हुई मौत, आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार Latest Sonipat News

Haryana: बिना बताए डॉक्टर ने निकाल दी महिला की दोनों किडनियां, वेंटिलेटर पर हुई मौत, आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार Latest Sonipat News

ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने बिना बताए वीणा की दूसरी किडनी भी निकाल दी थी। इससे महिला की हालत खराब हो गई थी। तभी से महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को वीणा की मौत हो गई।



arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


बहालगढ़ रोड स्थित ट्यूलिप अस्पताल में किडनी निकालने के बाद वेंटिलेटर पर पहुंची महिला वीणा की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक गौरव रंधावा के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

loader

Trending Videos

राजेंद्र नगर निवासी आनंद ने बताया कि उनकी पत्नी वीणा का 20 माह से बहालगढ़ रोड पर स्थित ट्यूलिप अस्पताल में उपचार चल रहा था। महिला की एक किडनी में पथरी थी। उसमें संक्रमण शुरू होने पर चिकित्सक ने उसे निकालने की सलाह दी थी।

डॉक्टर ने बिना बताए निकाली दूसरी किडनी 

परिजनों की ओर से सहमति देने के बाद 1 मई 2024 को वीणा का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने बिना बताए वीणा की दूसरी किडनी भी निकाल दी थी। इससे महिला की हालत खराब हो गई थी। तभी से महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को वीणा की मौत हो गई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सक गौरव रंधावा के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जब ट्यूलिप अस्पताल की निदेशक डॉ. अनुपमा सेठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक अब उनके अस्पताल में काम नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: Panipat: सैलून संचालक और किशोर ने होटल के कमरे में खाया जहर, दोनों की मौत, पुलिस कर रही जांच

Haryana: बिना बताए डॉक्टर ने निकाल दी महिला की दोनों किडनियां, वेंटिलेटर पर हुई मौत, आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार

Gurugram News: बंगाल के राजमहलों की थीम पर सज रहा डीएलएफ का पूजा पंडाल  Latest Haryana News

Gurugram News: बंगाल के राजमहलों की थीम पर सज रहा डीएलएफ का पूजा पंडाल Latest Haryana News

Gurugram News: कार सवार युवती का पीछा कर अपहरण का प्रयास  Latest Haryana News

Gurugram News: कार सवार युवती का पीछा कर अपहरण का प्रयास Latest Haryana News