in

Chandigarh News: भावुक हुए बाबरिया, वीडियो वायरल, समर्थक बोले, आप हमारे हनुमान Chandigarh News Updates

Chandigarh News: भावुक हुए बाबरिया, वीडियो वायरल, समर्थक बोले, आप हमारे हनुमान Chandigarh News Updates

[ad_1]

इससे पहले समर्थकों के बीच रो पड़े थे हरियाणा प्रभारी

Trending Videos

चंडीगढ़। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का भावुक होने का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है। वीडियो में टिकट के दावेदार उनको घेरे हुए हैं और उनको खुद का हनुमान बताते हुए कह रहे हैं कि आपने हमारी खूब लड़ाई लड़ी है। इतना कहते ही बाबरिया भावुक हो गए और पानी मांगा। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी बाबरिया का समर्थकों के बीच रोने का वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि इस बार टिकट कटने पर कई नेताओं के रोने और भावुक होने के फोटो व वीडियो सामने आ चुके हैं।

कांग्रेस की पहली सूची में 32 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कई सीटों पर दावेदार विरोध जताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पास जाकर रोष जता रहे हैं। वीडियो में दावेदारों का कहना है कि हम पिछले पांच सालों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। लेकिन उन लोगों को टिकट दिया गया, जिन्होंने आवेदन तक नहीं किया। बाबरिया बिना कुछ बोले चुपचाप आगे निकल गए।

दूसरे वीडियो में दावेदारों के बीच बाबरिया कह रहे हैं कि मैंने पूरी कोशिश की है। हमारी सब कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन हैं। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हैं। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को मिलाकर 10 लोगों की कमेटी फैसला करती है, जो आप कुछ मुझे देते हो, मैं उसे अजय माकन को दे देता हूं।

वीडियो में बाबरिया कह रहे हैं कि कल-परसों जब सूची आएगी, मैं जानता हूं तब आप में से कुछ लोग बहुत दुखी होंगे। इसके लिए आपसे क्षमा भी मांगता हूं। इस पर दावेदारों ने कहा कि ऐसा न कहो सर, आप हमारे बब्बर शेर हो। आपने बहुत लड़ाई लड़ी है हमारे लिए। ये जितने भी आदमी हैं, ये सब आपके लिए खड़े हैं। भावुक होते ही बाबरिया को समर्थकों ने हनुमान तक बताया और बाद में पानी पिलाया। इससे पहले बाबरिया कह चुके हैं कि कुछ दिन धैर्य रख लेना। हो सकता है कि मेरी राहुल जी से मुलाकात हो जाए, अगर मेरी सुन ली तो संभावना है कि दो-तीन लोगों का भला हो जाए। टिकट कटे दावेदारों के प्रशस्ति पत्र भी तैयार कराए जा रहे हैं।

[ad_2]
Chandigarh News: भावुक हुए बाबरिया, वीडियो वायरल, समर्थक बोले, आप हमारे हनुमान

फगवाड़ा में कटर मशीन की चपेट में आया बच्चा:  डेढ़ वर्षीय बच्चे का कटा पेट, आंतें निकली बाहर, चंडीगढ़ PGI रेफर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

फगवाड़ा में कटर मशीन की चपेट में आया बच्चा: डेढ़ वर्षीय बच्चे का कटा पेट, आंतें निकली बाहर, चंडीगढ़ PGI रेफर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

भाजपा की बगावत: राधा अहलावत बहलबा में आज करेंगी पंचायत; सूरजमल ने किलोई से मांगा टिकट, रमेश बोहर नाराज  Latest Haryana News

भाजपा की बगावत: राधा अहलावत बहलबा में आज करेंगी पंचायत; सूरजमल ने किलोई से मांगा टिकट, रमेश बोहर नाराज Latest Haryana News