in

विनय नरवाल के पिता की अपील: पाकिस्तान का हर खेल में किया जाए बायकॉट, पहलगाम आतंकी हमला पूरे भारत की पीड़ा Latest Haryana News

विनय नरवाल के पिता की अपील: पाकिस्तान का हर खेल में किया जाए बायकॉट, पहलगाम आतंकी हमला पूरे भारत की पीड़ा Latest Haryana News

[ad_1]

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पहलगाम हमले में बलिदान हुए विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल का कहना है कि हमें खेल का नहीं खेल में शामिल होने वाले पाकिस्तान का विरोध करना होगा। हम इसका बायकॉट करते हैं और पूरे भारतीयों को इसका बायकॉट करना चाहिए।

पाकिस्तान के साथ इस प्रकार का मैच नहीं खेलना चाहिए। क्योंकि वह एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। वहां के नेता और मिलिट्री आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में हमें पाकिस्तान के साथ होने वाले प्रत्येक मैच का विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें टूर्नामेंट का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि पाकिस्तान का विरोध करना चाहिए कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में भाग ना ले। 

अगर पाकिस्तान का बायकॉट प्रत्येक खेल में होता है तो वहां की जनता को भी पता चलेगा कि चंद लोगों की वजह से पाकिस्तान का विरोध हो रहा है और उनको खेलने नहीं दिया जा रहा। वहां की जनता को समझना भी जरूरी है कि क्यों पाकिस्तान की टीम को बाहर किया गया है। सबसे अच्छा तरीका यह है कि ऐसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान की एंट्री नहीं होनी चाहिए। 

पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए केवल मुझे ही नहीं सभी भारतीयों को करना चाहिए। क्योंकि पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। 26 परिवारों ने अपने परिवार के सदस्य खोए हैं और यह पीड़ा सिर्फ 26 परिवारों की नहीं है बल्कि पूरे भारत की है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टर पर बदमाशों ने की फायरिंग: पेट के आर-पार हुई गोली, सैर पर निकला था डॉक्टर

 

[ad_2]
विनय नरवाल के पिता की अपील: पाकिस्तान का हर खेल में किया जाए बायकॉट, पहलगाम आतंकी हमला पूरे भारत की पीड़ा

Jind News: कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा  haryanacircle.com

Jind News: कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा haryanacircle.com

Turkiye wary of Israeli threat following airstrike on Hamas in Qatar Today World News

Turkiye wary of Israeli threat following airstrike on Hamas in Qatar Today World News